Hindi News

indianarrative

पंजाब को मिला पहला दलित CM, चरणजीत सिंह चन्नी ने ली शपथ, बनाए गए दो डिप्टी सीएम

पंजाब को मिला पहला दलित CM

पंजाब कांग्रेस मचा भूचाल आज थोड़ा थम गया है। चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सोमवार को सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शपथ ली। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनके अलावा ओपी सोनी ने भी सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पहले दलित मुख्यमंत्री हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है।

पंजाब के इतिहास में चन्नी पहले दलित मुख्यमंत्री हैं। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के समर्थन से चन्नी CM की कुर्सी पाने में कामयाब रहे। यह कुर्सी कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला पंजाब के राजभवन पहुंच गया है। हालांकि सीएम की शपथ इससे पहले ही हो चुकी थी।