Hindi News

indianarrative

Punjab चुनाव से पहले Congress में फूट, राहुल गांधी के पंजाब दौरे का 5 सांसदों ने किया बायकॉट

Punjab चुनाव से पहले Congress में फूट

पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है लेकिन, कांग्रेस की नईया डूबती हुई नजर आ रही है। चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं कांग्रेस बिखरती जा रही है। अब तो कांग्रेस के ही नेता खुद राहुल गांधी का बायकॉट करने लगे हैं। राहुल गांधी पंजाब का दौरान करने वाले हैं और उनके दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी में ही विरोध होना शुरू हो गया है। कांग्रेस के ही 5 सांसदों ने राहुल गांधी के दौरे का बायकॉट किया है।

पंजाब के जिन 5 सांसदों ने राहुल गांधी के दौरे का बायकॉट किया है उसमें मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, जसबीर डिम्पा, मोहम्मद सिद्दीकी और परनीक कौर शामिल हैं। परनीत कौर सूबे के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी का गठन किया है और भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।

दरअसल, राहुल गांधी का आज से मिशन पंजाब शुरू हो गया है। वो स्पेशल फ्लाइट से आज अमृतसर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल श्री दरबार साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ माथा टेकने के बाद लंगर खाया। इसके बाद वह जलियांवाला बाग देखने गए। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राहुल श्री दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में भी माथा टेकने गए। बता दें कि, पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस में पड़ती फूट पार्टी के लिए सही नहीं है।