कर्नाटक के चिकमंगलुरु कॉलेज में 'हिजाब' को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। इस मामले को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां छात्रों ने हिजाब पहनकर आई मुस्लिम लड़कियों का विरोध किया। बताया जा हा है कि चिकमंगलुरु जिले के बालागाडी स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज ने छात्रों को भगवा स्कार्फ पहनकर कक्षा में आने की अनुमति दे दी थी और लड़कियों के हिजाब पहनन पर रोक लगाई थी। लेकिन बाद में 10 जनवरी तक सभी को अपनी इच्छा से कुछ भी पहनकर आने की अनुमति दे दी गई थी।
Saffron Scarf vs Hijab Row: College management to hold parents' meeting in #Karnataka
Read: https://t.co/EYa5SaOlwR pic.twitter.com/DaORQblYSY
— IANS Tweets (@ians_india) January 4, 2022
यह भी पढ़ें- Virat Kohli के जिगरी दोस्त को हुआ कोरोना, RCB के दौरान बने थे बेस्ट फ्रेंड
कॉलेज के प्रिंसिपल अनंत मूर्ति ने कहा- 'हम 10 जनवरी को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस मुद्दे पर जो फैसला होगा, वह सभी छात्रों को मानना होगा।' उन्होंने कहा कि तीन साल पहले इसी तरह की बैठक में फैसला किया गया था और सभी अबतक उसका अनुपालन कर रहे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 3 जनवरी को कुछ छात्र क्लास में अचानक भगवा स्कार्फ पहन कर आ। उन्होंने कुछ छात्राओं के हिजाब पर आपत्ति जताई।' बीकॉम सेकेंड ईयर के स्टूडेंट विनय कोप्पा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़कियां कॉलेज में हिजाब पहनकर आ रही हैं।
In violation of the Indian Constitution, these Muslim women were denied entrance to a government funded school in Karnataka for wearing the hijab. pic.twitter.com/KBzz3uu6vB
— CJ Werleman (@cjwerleman) January 4, 2022
छात्र ने कहा- 'तीन साल पहले भी इसी तरह का विवाद कॉलेज में पैदा हुआ था और यह फैसला किया गया था कि कोई भी हिजाब पहनकर नहीं आएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज आ रही हैं, इसलिए हमने कल भगवा स्कार्फ पहनकर कॉलेज आने का फैसला किया।' छात्र ने दावा किया कि उनके अनुरोध पर कॉलेज प्रशासन ने कई बार मुस्लिम छात्राओं से अनुरोध किया कि वे हिजाब पहनकर नहीं आएं, लेकिन वे नहीं मानीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में उनका विरोध और तेज होगा।