Hindi News

indianarrative

राजधानी दिल्ली में मिली Omicron का दूसरा मामला- देखिए अब तक देश में कितने मिले केस

राजधानी दिल्ली में मिली Omicron का दूसरा मामला

कोरोना के नए वेरिएंट ओम्रीकॉन ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। भारत में भी इस वेरिएंट के मामले तेजी से मिलने शुरू हो गए हैं और अब तो मासूम भी इस वायरस से सुरक्षित नहीं हैं। राजधानी दिल्ली में अब तक इस वेरिएंट के एक ही मामले सामने आए थे लेकिन आज एक और मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कुल दो मामले हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक अमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 33हो गई है।

यह भी पढ़ें- बेहद ही खतरनाक है Omicron Variant!

दिल्ली में जो ओमीक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है वो व्यक्ति जिम्बाब्वे से आया है। उसकी जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। कहा जा रहा है कि मरीज को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। ओमीक्रॉन पॉजिटिव मरीज की ट्रेवर्ल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल है। विदेशों से आए 27संदिग्ध मरीजों को LNJP में भर्ती कराया जा चुका है। सभी संदिग्ध मरीजों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा चुकी है। इनमें से 25की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दो लोगों के सैंपल ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- बढ़ते जा रहा Omicron Variant का खतरा

बता दें कि, ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा छोटे बच्चों पर भी है। आज ही महाराष्ट्रा में एक बच्ची में इस वेरिएंट की पुष्टि की गई है। जिसकी उम्र सिर्फ साढ़े तीन साल है। महाराष्ट्र में सात और गुजरात में दो नए मामले आने के बाद यह संख्या सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले तीन दिन में देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट के एक भी मामले सामने नहीं आए थे। कोरोना के इस नए वेरिएंट के मामले अबतक चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में आ चुके हैं। महाराष्ट्र 17, राजस्थान 9, गुजरात 3, कर्नाटक दो और दिल्ली में इसका दो मामला सामने आया है।