समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह इस बाद उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि वो छोटी पार्टियों से गठबंधन कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन तय है हालांकि, अभी तक सीटों के बंटवारे पर बात करनी बाकी है।
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: चुनाव से पहले BSP में भगदड़, 7 बागी विधायक सपा में शामिल
वहीं, चुनाव में अपने चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को साथ में लाने की संभावना पर अखिलेश यादव ने कहा कि, मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है। उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा।
बता दें कि, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव का कहना है कि, समाजवादी पार्टी को ऊंचाई तक पहुंचाने में 75 फीसदी का योगदान नेताजी मुलायम सिंह यादव का है तो 25 फीसदी उनका भई है। अखिलेश यादव पार्टी में उनका 25 फीसदी हक दें तो वह पार्टी में वापसी के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- Ayodhya: राम लला के लिए काबुल की नदी से आया पानी, सीएम योगी करेंगे जलाभिषेक
गाजियाबाग में रविवार को शिवपाल यादव ने कहा कि, समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचने में उनका काफी योगदान रहा है। जब उन्हें उनका हक नहीं मिला तो उन्हें पार्टी से अलग होना पड़ा था। अगर उन्हें अपना हक वापस मिले तो वह आज भी पार्टी में वापसी को तैयार हैं। शिवपाल ने चुनाव के संबंध मे कहा कि स्थानीय दलों के साथ एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करेंगे।