देश के सबसे बड़े राज्य में अगले साल चुनाव होने वाला है। इस बीच जोड़-तोड़ जोरों पर है। चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ सपा मुख्यालय पहुंचे बसपा के 6 बागी विधायक और एक भाजपा विधायक ने सपा की सदस्यता ली। इन सभी विधायकों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश इतना है, कि आने वाले चुनाव में भाजपा साफ हो जाएगी।
सपा में शामिल हुए बीएसपी और बीजेपी के बागी विधायकों का अखिलेश यादव ने स्वागत किया। साथ ही तंज कसा, 'सरकार में बैठे माननीय से निवेदन है कि दिवाली का त्योहार आ गया है, अपने घर की सफाई अच्छे से करवा दें। जिससे कि धुंए के निशान मिट जाएं और बाकी सब कुछ हटवा लें ताकि आने वाली सरकार को वहां कुछ न मिले।'
अखिलेश ने कहा, भाजपा के संकल्पपत्र का कोई भी पेज देख लीजिए, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। इसके अलावा अधिकतम मूल्य पर धान की खरीद का वादा किया गया था। आज उत्तर प्रदेश का किसान के धान की खरीद नहीं हो पा रही है। सपा में शामिल होकर सुषमा पटेल ने कहा, 'हमको बिना कुछ सोचे समझे बीएसपी से निलंबित किया गया। अखिलेश यादव को प्रदेश की सबसे ऊपर की कुर्सी पर बैठाने के हम संकलिप्त हैं।' हापुड़ से विधायक असलम अली ने कहा, 'प्रदेश की जरूरत अखिलेश यादव हैं। युवा मजदूर किसान का दर्द उन्होंने समझा है।'
बसपा के छह बागी विधायक
सुषमा पटेल, हरगोविंद भार्गव, असलम चौधरी,असलम राइनी, हाकिम लाल बिन्द और मुज्तबा सिद्दीकी
भाजपा के बागी विधायक
राकेश राठौर