Hindi News

indianarrative

बाबर अली ने ‘जय श्री राम’ के लगाए नारे तो मिली मौत, BJP को वोट देने पर कट्टरपंथियों ने कर दी हत्या

Courtesy Google

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने की कीमत एक मुस्लिम युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला कुशीनगर का है, जिस शख्स की हत्या की गई, उसका नाम बाबर अली बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दु:ख जताया है औऱ घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि बाबर की हत्‍या उसके पट्टीदारों ने बीजेपी को वोट देने से नाराज होकर की थी। उन्‍होंने बाबर को जमकर पीटा था। गंभीर रूप से घायल बाबर का लखनऊ के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: गरीबी खत्म करने के लिए घर में लगाएं ये 5 तरह के खास पौधें, बरसेगा पैसा, दूर होगी कंगाली

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के रामकोला थाने के गांव कठघरही निवासी बाबर पुत्र सूबेदार को उसके पाटीदारों ने 20 मार्च को पिटाई कर दी। बाबर की पत्‍नी ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में बाबर बीजेपी का प्रचार कर रहा था और मतदान भी बीजेपी के पक्ष में किया था। इससे उसके पाटीदार नाराज थे। थाने में दी गई तहरीर में पत्नी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी का साथ देने से खार खाये पटीदारी के चार लोगों ने 20 मार्च की शाम करीब 7 बजे मेरे पति को पीटकर अधमरा कर दिया है। पत्नी की तहरीर पर रामकोला पुलिस ने नामजद 4 लोगों के खिलाफ 21 मार्च को धारा 323, 504, 452, 336 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

यह भी पढ़ें- अप्रैल में बन रहा बेहद दुर्लभ संयोग! जो तबाह कर देगा इन 6 राशि वालों की जिंदगी, एक के बाद एक घटेगी अनहोनी 

इस मामले को लेकर सीएम योगी ने एक ट्वीट में इस घटना पर गहरा दु:ख जताया। मुख्‍यमंत्री दफ्तर की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है- 'सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कुशीनगर के कठघरही गांव के श्री बाबर जी की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।'  सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय हुई। बाबर की पत्‍नी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।