Hindi News

indianarrative

बिहार-नेपाल सीमा पर SSB ने पकड़ा चीनी जासूस! गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन

प्रतीकात्मक फोटोः गूगल

दुनिया में हर किसी के सुधरने की संभवना है लेकिन चीन न सुधरा है और न ही अपनी हरकतों पर लगाम रहा है। गलवान वैली और पूर्वी लद्दाख में मुंह की खाने के बाद चीन अब नेपाल के रास्ते भारत में जासूस भेज रहा है। चीन की इस करतूत का खुलासा नेपाल-भारत सीमा पर हुआ। नेपाल से लगती बिहार की सीमा पर माधवापुर ब्लॉक के पास एसएसबी ने एक संदिग्ध चीनी नागरिक को भारत में घुसपैठ करते हुए पकड़ लिया।

एसएसबी के मुताबित संदिग्ध की पहचान चीन के दक्षिणी तट पर फुजियान प्रांत के रहने वाले जिउ जियांग शी के रूप में हुई है। माधवापुर पुलिस के मुताबिक भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले चीनी नागरिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी को शनिवार की रोज भारत-नेपाल सीमा से लगे पिलर नंबर 295/2 पर माधवापुर में गांधी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है।

विशेष खुफिया शाखा (एसआईबी) के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से मोबाइल फोन और नेपाली वीजा समेत कुछ अन्य कागजात बरामद किए गए। इस संबंध में विदेश मंत्रालय (MEA) को अवगत करा दिया गया

हाल के दिनों में एसएसबी ने सितंबर में पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास भारत-नेपाल पानीटंकी सीमा पर नियमित जांच के दौरान एक चीनी नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले चीन के हुबेई निवासी 36 वर्षीय चीनी नागरिक हान जुनवे को बीएसएफ ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह जून में मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए पिछले दो वर्षों में चीन में कम से कम 1,300 भारतीय मोबाइल फोन सिम कार्ड की तस्करी की थी।

यह भी पढ़ें- Islamic आतंकवादियों ने की BJP नेता Renjith Srinivas की हत्या! केरल में मचा बवाल, खुफिया एजेंसियां अलर्ट