विकास की राह पर दौड़ रही उत्तर प्रदेश के कानपुर को लोग अब जल्द ही मेट्रा का सफर करेंगे। इसके लिए 12,600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिता काटकर उद्धाटन करेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री कल अपने कानपुर दौरे के दौरान कानपुर के लोगों को मेट्रो की सौगात देंगे। कानपुर के निराला नगर मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वो मेट्रो में बच्चों के साथ यात्रा भी करेंगे और उनसे अपना अनुभवों को साझा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- Sonia Gandhi के बस में नहीं कांग्रेस के नेता! गुलाम नबी आजाद ने 'धर्मांतरण' को बताया सही, कहा- यह एक अच्छा काम है
खबरों की माने तों पीएम मोदी कानपुर में आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और इसके बाद वह 11,076 करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे। मेट्रो में आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीतानगर स्टेशन तक का सफर भी करेंगे और निराला नगर मैदान से हरी झंडी दिखाएंगे। कानपुर मेट्रो परियोजना का पिछले दो साल से काम चल रहा है और मेट्रो का प्राइमरी कॉरिडोर पूरा हो गया है। कानपुर में मेट्रो के आईआईटी से मोतीझील तक नौ स्टेशन हैं और कानपुर मेट्रो के प्रोजेक्ट में आईआईटी से नौबस्ता तक का रूट 1 बनाया जाएगा जबकि कॉरिडोर 2 में सीएसए से बर्रा आठवीं तक का रूट होगा।
कानपुर मेट्रो के अलावा पीएम मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइप लाइन का भी उद्घाटन करेंगे और इश 356 किलोमीटक लंबी पाइपलाइन की क्षमता साल 345 मिलियन टन पेट्रोल और डीजल भेजने की है। कहा जा रहा है कि, इस परियोजना की लागत 1,524 करोड़ रुपए है और अभी तक मध्य प्रदेश ने बीना से पेट्रोल औऱ डीजल ट्रेन से आया करता था औऱ इसके कारण तेल कंपनी को लाखों रुपए का माल भाड़ा देना पड़ता था। लेकिन अब पाइप लाइन के शुरू होने से पेट्रोल डीजल बिना माल ढुलाई के सीधे कानपुर आ सकेगा औऱ वहां से अन्य शहरों में भेजा जा सकेगा।