Hindi News

indianarrative

एम्बेसडर कार बनाने वाली कंपनी की Electric Car के लिए रहे तैयार, कहा- अगले साल मचाएंगे धमाका

Hindustan Motors अगले साल भारत में लॉन्च करेगी Electric Car

इस वक्त देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों की बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। लेकिन, इस में देशी कंपनियां इन विदेशी कंपनियों की लगातार टेंशन बढ़ा रही हैं। फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके बाद, कंपनियां ईवी वाहनों के निर्माण में तेजी से कूद पड़ी हैं। भारतीय आटो मार्केट में इस वक्त जमकर कंपटीशन है। ऐसे में कंपनियां वाहनों को इस तरह डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। अब खबर है कि, अपने जमाने की मशहूर गाड़ी एम्बेसडर को बनाने वाली कंपनी इस अपनी इलेकेट्रिक गाड़ी पेश करने वाली है।

एम्बेसडर की बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स अगले साल इलेक्ट्रिक गाड़ी पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक यूरोपीय भागीदार के साथ ज्वाइंट वेंचर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को बाजार में उतारने का विचार है। उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ी भी बना सकती है। हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बोस ने कहा कि दोनों कंपनियों का फाइनेंशियल ऑडिट जुलाई में शुरू होगा, जिसमें दो महीने लगेंगे। उसके बाद ज्वाइंट वेंचर के तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। इसमें एक और महीना लगेगा।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, बाद ही इन्वेस्टमेंट स्ट्रक्चर के बारे में निर्णय लिया जाएगा और नई कंपनी का गठन किया जाएगा। यह कवायद 15 फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है। बोस ने कहा कि नई यूनिट के गठन के बाद प्रोजेक्ट के पायलट टेस्ट को शुरू करने के लिए दो और क्वाटर की जरूरत होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि आखिरी प्रोडेक्ट अगले फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक पेश होने की संभावना है।