Hindi News

indianarrative

Mahindra की नई SUV के सामने ऑडी और BMW भी फेल, 21000 में बन सकते हैं मालिक, आनन्द महिंद्रा ने खुद किया Tweet

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर दी जानकारी

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इन दिनों घरेलू मार्केट में जमकर धमाल मचा रही है। हाल ही में कई ने अपनी XUV 700 लॉन्च की थी, जिसके वेटिंग पीरिएड इस वक्त 22 महीने से भी ज्यादा चल रही है। इसके बाद कंपनी ने अपनी दमदार महिंद्रा स्कॉर्पिया का नया वर्जन स्कॉर्पियो-एन लॉन्च किया है। जो इस वक्त मार्केट में धूम मचा रही है। इसी कार को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक जानकारी शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि, ग्राहक इस कार की बुकिंग सिर्फ 21 हजार रुपये से करा सकते हैं।

बुकिंग अमाउंट- महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एसयूवी स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ग्राहक सिर्फ 21 हजार रुपये में इस कार की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग 30 जुलाई, सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। आनंद्र महिंद्रा ने ट्विटर पर इसी कार की बुकिंग के लिए लोगों से तैयार रहने के लिए कहा। यह बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' पर आधारित है। पहली 25,000 बुकिंग्स के लिए ही यह 21 हजार वाला ऑफर लागू है।

कीमत- स्कॉर्पियों-एन की ग्राहक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह एक मिडसाइज एसयूवी है। स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग कराने के बाद अगले 15 दिनों तक ग्राहकों को वेरिएंट और कलर ऑप्शन एडिट करने और फिर फाइनल लॉक करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद उनकी बुकिंग लॉक हो जाएगी। कंपनी अक्टूबर-नवंबर के बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी शुरू करेगी। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को Z2, Z4, Z6 और Z8 जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इन वेरिएंट्स की कीमतें 11.99 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगी।

फीचर्स- नई स्कॉर्पियो-एन में बेहतर फ्रंट और रियर लुक, नई हेडलाइट्स, डीआरएल समेत कई खास एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 20.32 सीएम का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3डी साउंड से लैस सोनी के 12 प्रीमियम स्पीकर, हाइएस्ट कमांड सीटिंग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कॉफी ब्लैक लेदरेट सीट्स, सेगमेंट में सबसे चौड़ा सनरूफ, इंटेलिजेंट 4X टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, पावरफुल डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन्स, मल्टीपल ड्राइव मोड, वॉयस कमांड, रिमोट इंजन स्टार्ट और टेंपरेचर कंट्रोल सहित कई खास खूबियां मौजूद हैं। 

ध्यान रहे, महिंद्रा की नई एसयूवी ऐसी लगभग सभी खूबियां हैं जो प्रायः ऑडी और बीएमडब्लू जैसी कारों में देखने को मिलती हैं।