Hindi News

indianarrative

Budhwar Ke Upay: दूर्वा घास से जगाएं अपना भाग्य, हर बुधवार को करें ये उपाय

courtesy google

आज बुधवार का दिन है। हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है। मान्यता है कि श्रद्धापूर्वक गणेश जी की व्रत और पूजा करने से भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं और गणेश जी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसी कारण उन्हें रिद्धि-सिद्धि या संपन्नता और सिद्धि के देवता की उपाधि दी जाती है। कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी बीमारी, दरिद्रता या संकट से जूझ रहा है, तो सच्चे मन से गणेश जी की पूजा अर्चना करने से उसे इन सभी समस्याओं से निजात मिलती है।

बुधवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत आदि के अलावा कुछ उपायों को कर लिया जाए, तो गणेश जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है। इतना ही नहीं, कहते हैं कि गणेश जी की कृपा से जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है।

 

बुधवार के दिन करें ये उपाय 

बुधवार के दिन जीवन की समस्त बाधाओं और चुनौतियों से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करें। ऐसा करने से सभी बाधाओं से छुटकारा मिलता है। 

मान्यता है कि भगवान गणेश जी के मंदिर जाकर उनकी पूजा आदि करने से जीवन में समृद्धि की प्राप्ति होती है।

कहते हैं कि बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूर्वा (हरि घास) अर्पित करने से लाभ होता है। 

इस दिन गणेश जी के मंदिर में भगवान को गुड़ का भोग लगाएं। ऐसा  करने से गणेश जी सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं।

करियर या बिजनेस में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए गणेश रुद्राक्ष धारण करने से लाभ होगा। 

जीवन के विभिन्न पहलुओं में सफलता प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

बुधवार के दिन गणेश मंदिर में दूर्वा की ग्यारह गांठें चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं। और बुध दोष समाप्त हो जाते हैं।

कहते हैं कि बुधवार के दिन सुबह के समय श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का जाप करने से बुध दोष खत्म होता है।

इस दिन हरा रंग धारण करने से जीवन में समृद्धि प्राप्त करने में मदद मिलती है।