भारतीय बाजारों में इस वक्त एस से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच SUV वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। इस वक्त एक ऐसी एसयूवी कार है जिसमें ढेर सारे फीचर्ज दिए गए हैं साथ ही इसमें 20Kmpl का माइलेज भी मलिता है। इस कार को आप सिर्फ 5.76 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।
कीमत- ये सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) है। सेफ्टी की बात करें तो Global NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। निसान मैग्नाइट एसयूवी कुल 6 ट्रिम्स XE, XL, XV Executive, XV, XV Premium, और XV Premium (O) में आती है। इसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से 10.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।
इंजन- निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन और ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड 1-लीटर (72PS/96Nm) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS/160Nm) इंजन दिया गया है। पहला इंजन सिर्फ 5-स्पीड एमटी और दूसरा इंजन 5-स्पीड एमटी के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन से भी जुड़ा है। पहला इंजन 18.75kmpl और दूसरा इंजन 20.0kmpl तक का माइलेज देता है।
फीचर्स- इस कार में Z-शेप्ड डीआरएल के साथ LED डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैंप और नीचे एलईडी फॉगलैंप दिए गए हैं। पीछे रियर डिफॉगर, पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा, 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। साथ ही कप और बॉटल होल्डर, 10-लीटर ग्लोव बॉक्स, सेंटर आर्मरेस्ट स्टोरेज जैसे बहुत सारे स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी हैं। स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट, क्रूज़ फंक्शन और टेलीफोन कंट्रोल स्विच हैं। इसके अलावा भी ढेरों फीचर्स दिए गए हैं।