Hindi News

indianarrative

CBSE CTET 2023: पहला आवेदन कर दिया मिस तो पछताएंगे, सीटीईटी का यह नियम बढ़ा मुश्किल

CBSE CTET 2023

CBSE CTET 2023: सीटीईटी के एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन सीबीएसई बोर्ड द्वारा शुरू कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 26 मई तक हैं। जबकि शुल्क का भुगतान 27 मई शनिवार तक किया जा सकता है। सामान्य व ओबीसी के लिए शुल्क एक पेपर के लिए एक हजार और दोनों पेपर के 1200, एससी, एसटी, विकलांग एक पेपर के लिए 500 और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देंगे। सीटीईटी में इस बार भी परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ की नीति के आधार पर होगा।

बता दें, सीटीईटी दिसंबर 2022 में यह नियम शुरू हुआ था। सीटीईटी के लिए आवेदन करना चाह रहा कोई अभ्यर्थी अपनी पसंद के शहर में एग्जाम चाहता है तो उसे आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शहर का चुनाव सीटीईटी जुलाई 2023 आवेदन के दौरान करना होगा।

ये भी पढ़े: UPTET 2021 Exam Date: आ गई यूपीटीईटी एग्जाम की नई डेट, देखें पूरा शेड्यूल

सीटीईटी नोटिस में कहा गया है कि जो उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा करके एग्जाम फीस का भुगतान कर देंगे। किस शहर में कितने अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर रखा जा सकता है, यह क्षमता भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। आवेदन पत्र भरते समय या फीस पेमेंट करते समय या फीस पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान अगर अभ्यर्थी के पसंदीदा शहर की कुल क्षमता पूरी हो जाती है तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर का चयन करने या भुगतान को रद्द करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार फीस भुगतान को रद्द कर देता है तो उसके भुगतान के तरीके के अनुसार उसके खाते में फीस वापस आ जाएगी। किसी भी स्थिति में परीक्षा शहर में बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।