स्मार्टफोन में सबसे जरूरी उसका फीचर्स, कैमरा, बैटरी और कीमत होती है और सस्ते दामों में ये सारी सुविधाएं मिल जाए तो सोने पर सुहागा। अगर आप ऐसा ही स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मोटोरोला आपके लिए लाया है कम बजट में दमदार स्मार्टफोन जिसकी बैटरी से लेकर कैमरा तक बेहद शानदार हैं और इसमें एस के बढ़कर एक फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीयों के लिए Maruti Suzuki ला रही अपनी एक पॉपुलर कार की नई जनरेशन- देखें कब मिलेगी
मोटोरोना ने जो स्मार्ट फोन लॉन्च किया है उसका नाम है ई30 (Moto E30) है। हालांकि, यह मोटो E40 से काफी मिलता जुलता है। मोटो ई30 में कई अच्छे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इसमें गूगल के एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म सहित कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस मोबाइल फोन का वजन 198 ग्राम है।
6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले वाले Moto E30 में ऑक्टा कोर Unisoc T700 प्रौसेसर दिया गया है, जो 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा। इसे 1टीबी तक का एसडी कार्ड लगा कर बढ़ाया जा सकता है। इसके कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- आ रहा है Realme का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन GT 2 Pro, देखें लॉन्च डेट और कीमत
बैटरी की बार करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W का फास्ट चार्जर दिया गया है। अब सबसे अहम चीज पर आते हैं इसके कीमत पर। Moto E30 की कीमत COP 529,900 (करीब 10,200 रुपये) है जो इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। हालांकि, यह स्मार्टफोन कई दक्षिण अमेरिकी क्षेत्रों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और उम्मीद है कि ग्लोबल मार्केट में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।