Hindi News

indianarrative

भारतीयों के लिए Maruti Suzuki ला रही अपनी एक पॉपुलर कार की नई जनरेशन- देखें कब मिलेगी

Maruti Suzuki की इस नई कार के लिए है जाएं तैयार

देश में मारुति की एक से बढ़कर एक जबरदस्त कारें उपलब्ध हैं, कंपनी इन दिनों अपने कई कारों के अपडेट वर्जन पर काम कर रही है जिसमें से एक कार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। मारुति की कारें माइलेज के मामले में भी काफी पॉपुलर हैं, कंपनी की कई कारें अच्छी माइलेज देती हैं जिसमें से ये कार भी ज्यादा माइलेज देने वाली में एक है।

यह भी पढ़ें- इस पॉपुलर SUV पर मिल रहा 1 लाख रुपए तक की छूट- फटाफट खरीदें

खबरों की माने तो मारुति सुजुकी नई जनरेशन की एस-क्रॉस को लाने वाली है। एक रिपोर्ट की तो कंपनी इसे जल्द ही ग्लेबली लॉन्च करने वाली है। यूरोप और भारत और जापान सहित दूसरे बाजारों के लिए, सुजुकी अपने भविष्य की बेहतरी के लिए कई नए लॉन्च की तैयारी कर रही है। एस-क्रॉस का तीसरी जनरेशन का वेरिएंट कथित तौर पर नए प्रोडक्ट को काफी खूबसूरत बनाने की दिशा में कंपनी काम कर रही है, इसे यूरोप में क्रिसमस के मौके पर पेश करने की उम्मीद है।

सुज़ुकी इबेरिका के अध्यक्ष जुआन लोपेज़ फ़्रेड द्वारा नवंबर 2021 के आखिर के लिए लॉन्च की पुष्टि की गई थी। उऩ्होंने कहा कि, अगर सब कुछ ठीक रहा और हमें इस मॉडल के लिए आपूर्ति की समस्या नहीं है तो मुझे उम्मीद है कि यह क्रिसमस पर डीलरशिप तक एक अच्छे क्रिसमस गिफ्ट के रूप में पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें- जेठालाल ने खरीदी इंडिया की ये पॉपुलर विदेशी SUV- देखें कितनी है कीमत

खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि, इसमें नया 1.5 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 48V पावर सिस्टम के साथ मिलकर काम कर रहा है। साथ ही सुजुकी के ऑलग्रिप 4×4 कॉन्फिगरेशन को भी इक कार के कुछ वेरिएंट में दिया जा सकता है। नई जनरेशन एस-क्रॉस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कॉम्पैटिबिलिटी के साथ एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टिव ऐप आदि दिया जा सकता है।