Hindi News

indianarrative

Defence Ministry Recruitment 2021: 10वीं पास वालों के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली नौकरी, 63200 होगी सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई

courtesy google

अगर आप 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हैं। दरअसल, रक्षा मंत्रालय 10वीं पास उम्मीदवारों को सुनहरा मौका दे रहा हैं। आर्मी हेड क्वार्टर सिग्नल रेजीमेंट, मेरठ कैंट ने अलग-अलग सिविलियन ग्रुप सी पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mod.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें-

 

इन पदों के लिए होगी भर्ती

कुल 10 पद

कुक- 3 पद

नाई- 1 पद

ईबीआर (इक्विपमेंट बोर्ड रिपेयर)- 2 पद

वॉशर मैन-  3 पद

टेलर- 1 पद

 

योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में दक्षता होनी चाहिए।

 

उम्र सीमा

ग्रुप सी के अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18-25 साल के बीच ही होनी चाहिए।

 

सैलरी

कुक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए प्रति महीने तक दिया जाएग।

कुक के अलावा अन्य पद पर उम्मीदवारों को वेतन लेवल 1 के तहत 18000 से 56900 रुपए प्रति महीना तक दिया जाएगा।

 

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। हर गलत आंसर पर 0.25 मार्क काटे जाएंगे।