Hindi News

indianarrative

DRDO Recruitment 2021: बिना इंटरव्यू के रक्षा मंत्रालय में मिल रही नौकरी, जानिए कैसे होगा सेलेक्शन

courtesy google

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल, सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स ने अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मागें है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2021 है।

 

पदों का विवरण-

कुल 34 पदों पर नियुक्तियां होनी है।

ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनी के 33 पदों पर

टेक्नीशियन डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनी के 1 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी।

 

शैक्षिक योग्यता

ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनी के लिए सांविधिक विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री/संसद के एक अधिनियम द्वारा ऐसी डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत संस्थान द्वारा

टेक्नीशियन डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनी के लिए एक राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक राज्य परिषद या तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में एक डिप्लोमा / एक विश्वविद्यालय द्वारा / राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा डिप्लोमा / सैंडविच पाठ्यक्रम के छात्र के समकक्ष। जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है ताकि वह इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा प्राप्त कर सके।

 

ऐसे होगा सिलेक्शन

उम्मीदवारों का सिलेक्शन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।