Hindi News

indianarrative

DTC Recruitment 2022: ड्राइविंग लाइसेंस है पास तो डीटीसी में होगी तुरंत भर्ती, बेहतरीन मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

Courtesy Google

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में ड्राइवर के पदों पर नौकरियां निकाली है। डीटीसी ने महिला उम्मीदवारों से ड्राइवर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, महिला उम्मीदवारों के लिए 1साल की अवधि के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू हो गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड होना चाहिए।

 

पद का नाम– ड्राइवर

 

इतनी होगी सैलरी

प्रशिक्षण अवधि के दौरान महिला ड्राइवरों को स्टाइपेंड के तौर पर 12000रुपये का भुगतान किया जाएगा.

 

डीटीसी ड्राइवर ट्रेनिंग 2022

सलेक्टेड महिला उम्मीदवारों को बस चलाने की अनुमति से पहले डीटीसी के 2महीने के ड्राइविंग ट्रेनिंग के बाद से स्किल टेस्ट सर्टिफिकेशन से गुजरना होगा।

 

आयु सीमा

इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 50साल रखी गई है। उम्मीदवार की उम्र इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले डीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट dtc.nic.in पर जाएं. यहां 'केवल महिलाओं के लिए डीटीसी संविदा चालक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें और फिर 'अनुबंध चालक पद के लिए आवेदन करें' पर क्लिक करें. इसके बाद पोस्ट के लिए रजिस्टर करें. फिर अपने आवश्यक डीटेल्स दें और विवरण भरें. फिर फॉर्म को सबमिट कर दें.

 

जरूरी बातें

उम्मीदवार को आवेदन के साथ कम से कम एक महीने का ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। ये सर्टिफिकेट ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान बुरारी या आईडीटीआर लोनी रोड का होना चाहिए। इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 08अप्रैल 2022तक अप्लाई कर सकते हैं।