Hindi News

indianarrative

इंडिया की सड़कों पर Ducati ने उतारी यह धांसू स्पोर्ट बाइक, दमदार है फीचर्स- बस इतनी है कीमत

इंडिया की सड़कों पर Ducati ने उतारी यह धांसू स्पोर्ट बाइक

भारतीय बाजार में एक और स्पोर्ट बाइक की एंट्री हो गई है, डुकाटी मोस्टर देश के शड़कों पर धूम मचाने के लिए उतर चुकी है। डुकाटी का मॉन्सटर ब्रांड 25 साल से अधिक पुराना है और डुकाटी की पोर्टफोलियो को लीड करता है। यह बिल्कुल नया मॉडल है और चारो तरफ से कंपनी ने इसे अपडेट किया है, इंजन से लेकर फीचर्स तक।

कंपनी ने नए मॉन्स्टर के लिए अगले हफ्ते ही बुकिंग शुरू की थी जिसका बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए था। नए मॉन्स्टर के डिजाइन में भी एक अपडेट देखा गया है। मोटरसाइकिल पहले की तुलना में बहुत अधिक स्लिम और बेहतर लगती है। पैनल और हेडलाइट डिजाइन अलग है और हेडलाइट के चारों ओर एलईडी रिंग बेहद ही खूबसूरत लग रही है। कुल मिलाकर पहले की तुलना में मॉन्स्टर ज्यादा स्पोर्टी लग रही है।

डुकाटी मॉन्स्टर अपने ट्रेलिस फ्रेम की बजाय अब एक एल्यूमीनियम फ्रेम और एक एल्यूमीनियम स्विंगआर्म के साथ आती है, जो कि पैनिगेल वी 4 से इंसपायर्ड है। बाइक में नए 17 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है जो पहले की तुलना में हल्के हैं।

आगे की तरफ इसमें ट्विन Brembo M4.32 4-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर्स मिलते हैं जो दो 320 मिमी डिस्क को पकड़ते हैं। बाइक के पिछले हिस्से में ब्रेम्बो कैलिपर द्वारा ग्रिप की गई एक सिंगल 245 मिमी डिस्क है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

नई डुकाटी मॉन्स्टर में एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस, पावर लॉन्च, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर और तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं जो स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन हैं। नई डुकाटी मॉन्स्टर की डिलीवरी अक्टूबर 2021 में शुरू होगी।

कीमत की बात करें तो 2021 डुकाटी मॉन्स्टर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके अलावा डुकाटी मॉन्स्टर प्लस वेरिएंट के लिए 11.24 लाख रुपए शुरुआती कीमत रखी गई है।