भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इधर बीच जितनी भी कंपनियों ने अपनी कारें, बाइकें या फिर स्कूटरों को लॉन्च किया है उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। दिग्गज कंपनियों ने इन दिनों ईवी वाहनों पर काम तेज कर दिया है। इस कड़ी में अब एमजी मोटर्स भी अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक का रेंज देगी।
एमजी मोटर (MG Motor) ऑल-इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV 2022 को भारत में 7 मार्च को लॉन्च करेगी। हालांकि, ये कार मौजूदा इलेक्ट्रिक कार (MG Electric Car) MG ZS EV का फेसलिफ्ट वर्जन है। फेसलिफ्ट MG ZS EV में मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबी दूरी के लिए बेहतर बैटरी पैक मिलने की संभावना है। 2022 MG ZS EV में केबिन के अंदर मोबाइल डिवाइस के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे और साथ ही अपडेटेड सेफ्टी सुविधाओं से भी लैस होगी।
सेफ्टी के तौर पर कार में बेहतर सेंसर, आसपास की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए कैमरे शामिल किए गए हैं। इसके रेंज को लेकर कहा जा रहा है कि, इसमें 50kWh की बैटरी होगी और सिंगल चार्ज पर ये 500 किलोमीटर तक फर्राटा भर सकेगी। माना जा रहा है कि, इसमें फ्रंट-कवर ग्रिल, और चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स शामिल हैं जो अब MG लोगो, सनरूफ और नए 17-इंच के रिफ्रेश डिजाइन एलॉय व्हील्स के बाईं ओर रखी गई हैं। नई ZS EV एक अपडेटेड फ्रंट फेसिया, LED हेडलैंप्स, DRLs, एक नए अलॉय व्हील डिजाइन, एक नया बम्पर और नई टेल-लाइट डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। नई ZS EV 2022 भी 10.1 इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android और Apple CarPlay कनेक्टिविटी से लैस होगी। इसके साथ ही इसमें रियर एयर-कंडीशनिंग वेंट भी दिया जाएगा।