Hindi News

indianarrative

आ रही है एक और देशी इलेक्ट्रिक स्कूटर- कीमत ऐसी की Ola भी देख हो जाए हैरान

एक और देशी इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है लॉन्च

दिवाली आते ही दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर जबरदस्त ऑफर्स पेश करती हैं। इस वक्त इलेक्ट्रिक वहानों को बोलबाला बढ़ते जा रहा है, इस वक्त कई सारी कंपनियों ने एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिव वाहन पेश कर चुके हैं। हाल ही में ओला ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त सेल कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए अब एक और कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें- फिर दिखा देशी कार का दम- इस मामले में सबको पीछे छोड़ निकली आगे

हैदराबाद स्थित Dao EV Tech अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रहा है। इस स्कूटर का नाम Dao 703 है। इंडिया के लिए इसकी बुकिंग ओपन कर दी गई है। हालांकि, डिलिवरी में अभी थोड़ समय लगेगा। इसकी डिलिवरी जनवरी में शुरू होने की संभावना है। इसकी कीमत 1.2 लाख रुपये है, लेकिन ईवी सब्सिडी के बाद स्कूटर की कीमत 86,000 रुपये होगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72V BLDC मोटर मिलेगी जिसका अधिकतम पावर 3500W आउटपुट है। इसके साथ ही इसमें  72V LFP Li-ion बैटरी दी जाएगी। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि सिंगर चार्ज के बाद यह स्कूटर 100 किलोमीटक तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी/घंटा की रफ्तार हो सकती है। इसके कुछ प्रमुख फीचर्स में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा कई सारे और फीचर्स जोड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें- सस्ते में चाहिए होंडा की ये खूबसूरत स्कूटर तो पढ़िए ये खबर- सिर्फ 36,445 रुपये में खरीदें

Dao EV Tech पहले स्टेज के तहत दक्षिण भारत में 20 डीलर्स के साथ ऑपरेशन शुरू करेगी, जबकि डेढ़ साल बाद ईवी निर्माता देश भर में 300 डीलर स्थापित करने का इरादा रखते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कई और ईवी स्कूटर से होने वाली है, जिसमें सबसे पहले ओला है। ओला ने अपनी दो ईवी स्कूटर पेश की है एस वन और एस वन प्रो और भारतीय मार्केट में लॉन्च से पहले ही ओला की इन स्कूटरों की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Dao EV Tech ओला को कितना टक्कर दे पाती है।