Hindi News

indianarrative

ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिए कितनी है कीमत

ये हैं सबसे सस्ती Electric Scooter

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। जहां चार पहियों की अपनी अलग मार्केट है तो दो वहीं, दो पहिया वाहनों की अपनी अलग ही डिमांड है। इस वक्त कई कंपनियों के ईवी बाइक-स्कूटर जमकर बिक रहे हैं। लेकिन कई स्कूटरों के दाम काफी ज्यादा है ऐसे में हम आपको उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताएंगे जो सबसे किफायती हैं।

यह भी पढ़ें- इस देशी Electric SUV के पीछे दीवाने हुए लोग- जमकर कर रहे बुकिंग

हीरो फ्लैश एलए (Hero Flash LA)

इस वक्त हीरो फ्लैश एलए को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है। इसकी कीमत 42,640 रुपये तय की गई है जो एक बार पूरा चार्ज होने के बाद करीब 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है।

एंपर रिओ एलीट (Ampere Reo Elite)

हीरो फ्लैश एलए के बाद सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट में एंपर रिओ एलीट का नाम आता है। इसकी कीमत 45,099 रुपए रखी गई है। सिंगर चार्ज पर ये स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है, जो एक लिड एसिड बैटरी के साथ जुड़ी है।

यह भी पढ़ें- यहां मिल रही Skoda की सिर्फ 2 लाख रुपए में कार

इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें, LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। 84 किलो जैसे हल्के वजन की वजह से ये स्कूटर खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सहूलियत भरा हो सकता है। इसके साथ ही इसमें आपको चार कल का ऑप्शन मिलता है, रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक।