Hindi News

indianarrative

आज Ganga Dussehra पर इच्छा पूर्ति के लिए बस कर लें ये एक उपाय, जीवनभर नहीं होगी पैसों की तंगी

Ganga Dussehra 2022

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस बार गंगा दशहरा आज यानि 9जून दिन गुरुवार को है। इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थीं। गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की विशेष पूजा-आरती करते हैं। इसके अलावा आज ही वो दिन है नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापकर्मों से छुटकारा मिलता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। यदि ऐसा संभव न हो तो गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करते हैं। ऐसा करने से पाप नष्‍ट हो जाते हैं। इस दिन स्नान, दान, जप, तप, व्रत, और उपवास आदि करने का बहुत ही महत्व है। तो आइये आपको बताते हैं आज कौनसा काम करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

गंगा दशहरा पर बने 4 महायोग

शास्‍त्रों में कहा गया है कि गंगा स्‍नान करने से व्‍यक्ति के 10तरह के पाप धुल जाते हैं, इसलिए खास मौकों पर गंगा स्‍नान जरूर करना चाहिए। वहीं गंगा दशहरा का दिन तो इस मामले में सबसे उत्‍तम है। साल 2022का गंगा दशहरा इसलिए भी ज्‍यादा खास है क्‍योंकि इस दिन 4महायोग बन रहे हैं। आज ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास है। आज महालक्ष्‍मी योग, गजकेसरी सोग, बुधादित्‍य योग और रवि योग बन रहा है।

इन चीजों का दान दूर करेगा सारी कमियां

हर किसी के जीवन में किसी न किसी जीवन की कमी रहती है। यूं कह सकते हैं कि मानव मन में किसी न किसी चीज को पाने की लालसा बनी रहती है। गंगा दशहरे का दिन इन मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है। यदि गंगा दशहरा पर जल, अन्न, फल, वस्त्र, पूजन, श्रृंगार सामग्री, घी, नमक, शक्कर का दान किया जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन ब्राह्मणों को जरूर दान देना चाहिए।