एक कहावत तो आपने सुने ही होगी- 'जरूरत पड़ने पर गधे को भी बाप बनाना पड़ता है'… ये अभी तक इंसान को देखते हुए कहावत बोली जाती थी, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप इस बकरी को लेकर भी यही कहावत कहेंगे। वीडियो में आप देख सकते है कि एक बाड़े में एक गधा और बकरी खड़े हैं। उसी बाड़े में पेड़ की कुछ टहनियां छुक रही होती हैं, तभी बकरी को भूख लगती है। भोजन के नाम पर बाड़े में केवल सूखी पत्तियां पड़ी हुई थी। पेड़ की हरी-हरी पत्तियों को देखकर बकरी की भूख और भी बढ़ जाती है, लेकिन डाली इतनी ऊंची थी कि बकरी लाख कोशिशों के बाद भी उन तक नहीं पहुंच सकती थी।
Teamwork..🐴🐐🌳😍 pic.twitter.com/x2vSmv0Wp3
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) February 3, 2022
यह भी पढ़ें- MS Dhoni की इस बात ने लता मंगेशकर का तोड़ दिया था दिल, ट्वीट के जरिए की थी ये बड़ी अपील
तभी पत्तियों को खाने के लिए वह गधे की पीठ पर चढ़ जाती है और शानदार संतुलन बनाते हुए पत्तियों को खाने लगती है। बकरी काफी देर तक गधे की पीठ पर खड़ी रहती है। चकरा गया न आपका दिमाग… हालांकि इस वीडियो में यह नहीं दिखाया गया कि बकरी गधे की पीठ पर चढ़ी कैसे उसे किसी ने गधे की पीठ पर चढ़ाया या दोनों ने आपसी तालमेल या सुझाव से ऐसा किया।
यह भी पढ़ें- महज 5 सेकेंड में जंगली सूअर का शिकार कर ले गया तेंदुआ, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर बकरी और गधे की समझदार के कायल हुए जा रहे हैं. लोगों को दोनों का टीमवर्क काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को @Yoda4ever के इंस्टाग्राम हैंटल से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा- 'टीमवर्क'… वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'ये है सच्ची दोस्ती।'