Hindi News

indianarrative

लॉन्च हुई Honda की सबसे ज्यादा Mileage देने वाली ये कार, लुक देख खरीदने के लिए ललच उठेंगे- देखें कीमत

लॉन्च हुई Honda की सबसे ज्यादा Mileage देने वाली ये कार

भारतीय आटो मार्केट में इस समय एक से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच कई वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग के चलते ग्राहक ज्यादा माइलेज देने वाली वाहनों की ओर ज्यादा भार रहे हैं। अब एक कंपनी ने सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार को लॉन्च कर दी है।

होंडा ने आज अपनी नईं होंडा सिटी को बाजार में पेश कर दिया है। नई सिटी ई: एचईवी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस कंपनी की पहली कार है। इसके कार को सिर्फ 21,000 में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें तीन ड्राइविंग मोड मिलेगा। ईवी ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव मोड। सेफ्टी के लिए कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (सीएमबीएस), क्रूज कंट्रोल, आरडीएम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (एलकेएएस) और ऑटो हाई-बीम दिए गए हैं।

इंजन– नई होंडा सिटी ई: एचईवी के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें, 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो लिथियम-आयन बैटरी पैक से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। कार का इंजन 124 बीएचपी पावर और 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसमें से 127 एनएम टॉर्क कार के पेट्रोल इंजन से मिलता है।

कीमत– कंपनी ने अपनी नई होंडा ई: एचईवी की कमीत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है।

माइलेज– अब माइलेज की बात आती है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस कार में 26.5 kmpl का सबसे ज्यादा माइलेज देती है।