Hindi News

indianarrative

Horoscope Today: मेष राशि वालों अच्छे दिन आ चुके हैं, लेकिन ओवर कॉनफिडेंस में न रहें, बाकी राशिवाले क्या करें देखें आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए अच्छे दिन शुरू

चैत्र मास शुक्लपक्ष त्रयोदशी संवत 2079 तदानुसार, 14 अप्रैल 2022- आज सूर्योदय 05: 57 एएम और सूर्यास्त 06:46 पीएम है। सुबह 9 बज कर 56 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और उसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। अभिजीत मुहूर्त प्रथम पहर 11:56 से 12:47दोपहर तक रहेगा।सूर्य मीन राशि से निकल कर मेष राशि में संचरण करेंगे। आज से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। राहू पहले से विराजमान है। इन गृह नक्षत्रों के अनुसार आज का राशिफल कैसा रहेगा, आइए जानते हैं-

मेष: इस राशि के जातकों के लिए कामकाज में सफलता मिलेगी। किसी नवीन व्यवसाय को करने के विचार मन में आ सकते हैं या उसे वास्तविक रूप दे सकते हैं। गुरुवार को भाग्य आपका साथ देगा। आपके अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित होंगे, जो आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता एवं मार्गदर्शन करेंगे। 

वृषभ: आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, यात्रा आदि का लुफ्त उठाएंगे। कामकाज में अच्छा मुनाफा होगा। गुरुवार के दिन की शुरुआत आपके लिए बेहतर होने वाली है। आप जिस भी कार्य को अपने हाथ में लेंगे, उसमें आप सफल होंगे। 

मिथुन: उभय चित्र वाली राशि के जातकों के लिए आज शुरुआत अच्छी होने वाली है। कामकाज हो या पारिवारिक सुख के लिए गुरुवार के दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे। जिससे धन लाभ के योग बनेंगे। आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है।  परिवार की तरफ से आप बेफिक्र रहेंगे। 

कर्कः राशि के चरित्र को जीवन में उतारने वाले जातक पूरे दिन तरोताजा महसूस करेंगे। नौकरी में सफलता मिलेगी। व्यापार में धन लाभ होगा। पारिवारिक कलह ख़त्म होंगे। गुरुवार को आप अपने शत्रुओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे बल्कि उनको परास्त करने में सफल होंगे। परिवार और मित्रों के साथ बाहर घूमने जाएंगे, उनका अच्छा साथ प्राप्त होगा।  

सिंह:हमेशा अपने कंधों पर भार लेकर प्रायः उत्साही जातकों कागुरुवार चुस्ती-फुर्ती भरा रहेगा। कामकाज में मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। किसी शादी-विवाह या मांगलिक कार्य में शिरकत करेंगे। मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। गुरुवार को अपने से बड़ों एवं सज्जन व्यक्तियों का आदर सत्कार करने में अग्रणी रहेंगे। 

कन्या: प्रकृति के ज्यादा नजदीक रहने वाले जातकों के लिए आजपारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अपनी मेहनत और समझदारी से जीवन को सुखमय बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की सराहना होगी। मित्र या परिवार के लोगों के साथ आपकी अच्छी यात्रा होंगी, एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।

तुलाः जीवन में संतुलन को महत्व देने वाले जातकों  को भाग्य का साथ मिलेगा। मांगलिक कार्य में सहभागी होंगे। आपकी वाणी मधुर होगी जिसके कारण दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। आप अपनी चतुराई एवं बुद्धि से अपने कार्य को सफल बनाएंगे। कार्य क्षेत्र में आशातीत सफलता हासिल होगी।

वृश्चिक:शत्रुओं पर पलट कर वार करने वाले और अपनों के लिए जीवन खपा देने वाले जातकों के आजका दिन बहुत अच्छा व्यतीत नहीं होगा, संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ेगा। ऐसे समय में आपको परिवार का साथ अवश्य मिलेगा, इसलिए हिम्मत न हारें और आनेवाली कठिन परिस्थिति का डटकर सामना करें। संघर्ष के बाद भी आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा। मांगलिक कार्य में शामिल होंगे। 

धनुः अपने लक्ष्य पर प्रायः ध्यान रखने वाले जातकों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। आपके सभी काम सफल रहेंगे। आज कारोबार में वृद्धि के योग है तथा स्वास्थ्य आमतौर पर अच्छा बना रहेगा। आपकी सलाह दूसरों के काम आएगी। प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा।

मकरः जल की गहराई को जीवन ही मानने वाले जातकों आज आपका भाग्य आपके साथ है। कामकाज में आज आपका प्रदर्शन बढ़िया रहनेवाला है। आप पर वाग्देवी का वरदान है। आपको किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने में मददगार सिद्ध होगी। मानसिक सुस्ती आपकी खत्म हो जाएगी और आपको हर तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।  

कुंभः गांभीर्य के प्रतीक जातकों आज का दिन आपके लिए यादगार रहेगा। आप मीठी वाणी की सहायता से तथा अपनी चतुराई से कार्य में सफलता हासिल करेंगे। आज आप अपनी चतुराई का प्रमाण देते हुए कार्य में सफल होंगे, नौकरी-पेशा जातकों के लिए भी दिन अच्छा है। ऑफिस में सीनियर्स से प्रशंसा मिल सकती है।

मीन (Pisces):  जल ही जिनका जीवन है ऐसी प्रकृति वाले जातकों आजआप उत्साह से भरपूर नजर आएंगे, भाग्य आपके साथ है, कामकाज में जोश देखने को मिलेगा। छात्रों को प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। अपने मित्र या परिचित से आपकी मुलाकात होगी, जिसके कारण आपके चेहरे पर खुशी झलकेगी। चतुराई का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी।