Hindi News

indianarrative

Horoscope Today: सूर्य और बुध के वृश्चिक राशि में जमाया डेरा लेकिन तुला और धनु राशि वालों को पहुंचाया फायदा, देखें बाकि राशियों का हाल

courtesy google

आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और शनिवार का दिन है। ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो आज  सूर्योदय के समय मघा नक्षत्र व चन्द्रमा सूर्य की राशि सिंह में है। शनि प्रधान मकर राशि मे इस समय शनि है वहीं गुरु कुम्भ में है। यह बहुत ही शुभ नक्षत्र होता है। आज शुक्र धनु राशि में है। आज मेष व मकर राशि के जातक लाभान्वित होंगे। कन्या व मीन राशि के जातक व्यवसाय में प्रगति करेंगे। अपनी-अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल

मेष- स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। कोई बहुत अच्‍छी या बहुत बुरी बात नहीं है। सब सामान्‍य है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आर्थिक मामलों पर ध्‍यान देने की जरूरत है। जीवन में शुभता बनी रहेगी। पीली वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा होगा।

वृषभ- स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम का साथ है। व्‍यापारिक लाभ है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। बस कलह से बचें। कोई नई बात ऐसी न शुरू करें जिससे कलह हो। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

मिथुन- व्‍यवसायिक लाभ होगा। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। बस क्रोध पर थोड़ा काबू रखें। ताम्रपात्र दान करें, अच्‍छा होगा।

कर्क- स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्‍छी हो गई है। प्रेम का साथ है। अक्रामकता के कारण थोड़ी समस्‍या आपकी बनी रह सकती है। बाकी व्‍यापारिक स्थ्‍िाति आपकी सही चलती रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- सौम्‍यता बरकरार रहेगी। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य काफी बेहतर होगा। प्रेम का साथ है। जीवन में आनंद आ चुका है या शुरुआत होगी। व्‍यापार, प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है। कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। मन थोड़ा चिंतित रहेगा। दबाव महसूस करेंगे। खर्च को लेकर, अनावश्‍यक चीजों को सोचकर। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

तुला- आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। जीवन आनंदमय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक तौर पर अच्‍छा दिख रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृश्चिक- स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है। रौब और रुआब है लेकिन क्रोध भी है। प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर है। व्‍यापारिक लाभ होता दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु- भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुका काम चलने लगेगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा में लाभ होगा। सरकारी तंत्र से थोड़ी परेशानी दिख रही है। ध्‍यान रखें। संतान और प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर- चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल दें। तांबे का कोई पात्र दान करें।

कुंभ- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। सौम्‍यता और शुभता बरकरार है। प्रेम, व्‍यापार और संतान की स्थिति बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन- शारीरिक निस्‍तेजता के शिकार रहेंगे। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। छोटी-मोटी परेशानियां परेशान करेंगी। व्‍यापार संतान सब बहुत बढ़िया है। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग है लेकिन कोई बहुत परेशानी की बात नहीं है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें। तांबे की कोई वस्‍तु अपने पास रखें।