Hindi News

indianarrative

Huawei ने चुपके से लॉन्च किया 64MP कैमरा वाला सस्ता Smartphone- कई कंपनियां कीमत से परेशान

Huawei ने चुपके से लॉन्च किया 64MP कैमरा वाला सस्ता Smartphone

स्मार्टफोन में सबसे जरूरी उसका फीचर्स, कैमरा, बैटरी और कीमत होती है और सस्ते दामों में ये सारी सुविधाएं मिल जाए तो सोने पर सुहागा। इसके साथ ही फोन का प्रोसेसर भी काफी अहम रखता है अगर प्रोसेसर सही नहीं हुआ तो फोन बहुत ही धीरे काम करता है। इस वक्त एक बेहद ही किफायदी स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। दरअसल, यह हुवावे का स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने चुपचाप (Huawei Nova 8SE 4G) लॉन्च किया है। इसकी कीमत को देखर कई कंपनियां परेशान हैं कि आखिर इतने सस्ते में कैसे इसे लॉन्च किया गया।

यह भी पढ़ें- Redmi ने लॉन्च किया Note 11 4G स्मार्टफोन- 50MP कैमरा वाले इस फोन की ये है कीमत

नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन Huawei Nova 8SE सीरीज का तीसरा डिवाइस होगा। बाकी लाइनअप के विपरीत, नए फोन में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। यह किरिन 710A चिपसेट पर काम करता है, जिसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में चार दमदार रियर कैमरे हैं। हालांकि, इस फोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है।

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया गया है। फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि, फोन की बैटरी सिर्फ 3,800mAh की दी गई है।

यह भी पढ़ें- भारत में इस दिन आएगा विदेशों में धमाल मचाने वाला Moto का यह नया स्मार्टफोन

फोन की कीमत बताने से पहले ये बता दें कि, कंपनी का यह एक मात्र ऐसा वेरिएंट है, जो 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके सिंगल वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,600 रुपये) है। यह वर्तमान में हुवावे के ऑनलाइन स्टोर वीमॉल पर लिस्टेड है और 10 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।