Hindi News

indianarrative

गुस्सैल ग्रह आपके जीवन में लाएंगे भूचाल, अशुभ प्रभावों से तबाह करेंगे आपका करियर, तुरंत करें ये उपाय

courtesy google

ग्रह-नक्षत्रों का खेल लोगों को फायदा और नुकसान पहुंचाता है। ज्योतिषशास्त्र में नवग्रहों में सूर्य को राजा और चंद्रमा को रानी कहा गया है। जबकि मंगल को सेनापति माना गया है। इन तीनों ग्रहों की अनुकूल स्थिति होने पर बाकी ग्रहों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं हो तब भी सब कुछ संतुलित बना रहता है। ऐसे में आप भी साल 2022 को शुभ और शानदार बनाने के लिए नवग्रहों के राजा, रानी और सेनापति को खुश कर लीजिए।

सूर्य को अनुकूल बनाने के उपाय- कुंडली में यदि सूर्य शुभ होता है तो नाम यश शोहरत उच्च पद प्रमोशन आदि की प्राप्ति होती है। लेकिन यदि सूर्य अशुभ है तो मेहनत के बावजूद बाधाओं का सामना करना पड़ता है। रोज सूर्य को जल दें। रविवार को आदित्य ह्रदय स्त्रोत का जाप करें।

यह भी पढ़ें- सास-बहू के बीच खत्म होगी तकरार, पिता-बेटे के बीच बढ़ेगा प्यार, जानें कौन से उपाय होंगे कामयाब

चंद्रमा को अनुकूल बनाने के उपाय- चंद्रमा मन का कारक होता है जो बहुत चंचल होता है। कुंडली में चन्द्रमा के अशुभ होने पर मानसिक अशांति, डिप्रेशन आदि की समस्या हो सकती है। जीवन में अस्थिरता रहती है। मोती धारण करें। माता की सेवा करें। चांदी, चावल आदि का दान करें। शिवलिंग पर जल में दूध मिलाकर चढ़ाएं।

मंगल को अनुकूल बनाने के उपाय- मंगल देव व्यक्ति को पराक्रमी एवं साहसी बनाते हैं। व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को पूरा कर लेता है। लेकिन यदि कुंडली में मंगल अशुभ है तो व्यक्ति के पराक्रम में कमी आती है। मंगलवार के दिन सुंदरकांड या बजरंगबाण का पाठ करें। किसी एक मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।