अगर आप भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। नौसेना ने फरवरी 2022 बैच में आर्टिफिसर अपरेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन याद रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर हैं। आवेदन करने से पहले चेक कर लें पूरी डिटेल
पदों का विवरण
कुल पद- 2500
शैक्षिक योग्यता
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट- कैंडिडेट्स को 60% मार्क्स के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में 12वीं पास होना चाहिए।
आर्टिफिसर अपरेंटिस- इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से साइंस / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार का जन्म 01 फरवरी 2002 से 31 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए।
सैलरी
उम्मीदवारों को डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21,700-69,100 रुपये दिए जाएंगे।
ऐसे होगा सलेक्शन
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इंडियन नेवी के इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।