रेलवे में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, ईस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, आरआरसी ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। खास बात यह है कि इन नौकरी को हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं देना होगा। आरआरसीसीआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर उम्मीदवार इस नौकरी से जुड़ी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। इन पदों के लिए 11 अप्रैल 2022 से आवेदन शुरू किए जाएंगे और आवेदन की लास्ट डेट 10 मई 2022 निर्धारित की है।
पदों का विवरण
कुल 2792 पदों पर होगी भर्ती
हावड़ा डिवीजन के 659,
लिलुआ डिवीजन के 612,
सियालदह डिविजन के 297,
कांचरापाड़ा डिवीजन के 187,
मालदा डिवीजन के 138,
आसनसोल डिवीजन के 412
जमालपुर डिवीजन के 667 पद।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 8वीं और 10वीं की परीक्षा पास होने वाले सभी उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवारों ने आईटीआई कोर्स किया हो।
नौकरी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा नहीं देनी होगी।
बल्कि मेरिट के आधार पर उन्हें नौकरी दी जाएगी।