अगर आप रेलवे से यात्रा करते हैं या फिर कहीं जाने के लिए टिकट बुक करा रखे हैं तो यह खबर आपके काम की है। इन दिनों यात्रियों को ट्रेन से सफर करने में काफी परेशानी हो रही है। कई ट्रेनों के रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय रेलव इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में विकास कार्य और मरम्मत का कम कर रही है, ताकि बेहत, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सेवा प्रदान की जा सकते। जिसके चलते वहां से गुजरने वाली ट्रेनों की सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा उत्तर भारत में पड़ रही भीषण डंड और कोहरे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। एक खबर की माने तो 6 फरवरी को अलग-अलग वजहों से 750 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
Also Read: देश में बढ़ी Maruti की इस कार के पीछे दीवानगी, सबको पछाड़ बनी बेस्ट सेलिंग कार, बहुत ही कम है कीमत
मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबकि, भारतीय रेल ने रविवार, 6 फरवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों से चलने वाली 751 ट्रेनों को कैंसिल किया है। इसके अलावा रेलवे ने आज 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें अपनी निर्धारित यात्रा न करते हुए अधूरी यात्रा के बाद ही सफर खत्म कर देती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि, जिन राज्यों की ट्रेनों पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ रहा है उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब आदि राज्य शामिल हैं।
Also Read: घर के छतों पर Solar Plant लगवाना हुआ आसान, मिलेगी सब्सिडी भी- देखें कैसे करें अप्लाई
रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है। रेलवे ने सिर्फ इतना कहा है कि ऑपरेटिंग कारणों के चलते ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप ने टिकट बुक करा रखी है तो यात्रा करने से पहले चेक कर लें कि ट्रेन चल रही है या नहीं। इसके लिए भारतीय रेल की NTES वेबसाइट पर जाकर अपनी ट्रेन का स्टेटस पता क लें। इसके लिए आप इस वेबसाइट- https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जा सकते हैं। यहां पर गाड़ी का नाम या नंबर, जहां से यात्रा शुरू करनी है उस स्टेशन का नाम और तारीख डालने पर सारी जानकारी सामने आ जाएगी। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी कॉल करके पता कर सकते हैं।