CISCE Term 1 Result 2021-22: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने आज 7फरवरी 2022को 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र दिसंबर में टर्म 1आईसीएसई, आईएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट CISCE खी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं।
इसके अळावा छात्र अपने रिजल्ट की जानकारी SMS के जरिए भी देख सकते हैं। रिजल्ट पेज पर छात्रों को अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य जानकारी भरत सबमिनट करना होगा। सीआइएससीई द्वारा साझा की गई ऑफिशियल नोटिस के अनुसार आइसीएसई टर्म 1रिजल्ट 2021और आइएससी टर्म 1रिजल्ट 2021 (CISCE Term 1 Result 2021-22) की घोषणा काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर की जाएगी।
दिसंबर में टर्म 1आईसीएसई, आईएससी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए कम्प्यूटर जनरेटेड मार्कशीट दी जाएगी, मार्कशीट में अभ्यार्थियों के नंबर और सेमेस्टर-1परीक्षा का स्कोर (ISC, ICSE term-1 Mark Sheet) दिया होगा। पासिंग सर्टिफिकेट अवॉर्ड के साथ ही कम्प्लीट ईयर मार्कशीट टर्म-2एग्जाम होने के बाद जारी किया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
-होम पेज पर दिये गए करियर पोर्टल में जाएं।
-वहां दिये गए Semester 1 examination system पर क्लिक करें।
-नया पेज ओपन हो जाएगा, वहां ICSE result 2021या ISC result 2021लिंक पर क्लिक करें।
-Result Tabulation पर क्लिक करने पर रिजल्ट सामने आ जाएगा आप चाहे तो रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं।
SMS से ऐसे चेक करें
SMS के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अपने फोन पर CISCE <स्पेस><unique id> लिख कर, 09248082883 पर मैसेज भेजे। उसके बाद आपका रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके फोन पर आ जाएगा।