टेक्नोलॉजी के मामले में जापान का कोई जोड़ नहीं, जापान ने दुनिया को ऐसी ऐसी चीजें दी हैं जिसकी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। रेलवे, बस, जहाज के क्षेत्र से लेकर के लगभग हर एक क्षेत्र में जापान की योगदान अहम रहा है। अब जापान ने एक ऐसे अनोखे बस की निर्माण की है जिसे देख ड्रैगन हैरान है कि आखिर जापान ने ये कारनामा किया कैसा। जापान द्वारा निर्माण की गई ये बस सड़क के साथ रेलवे ट्रैक पर भी दौड़ने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें- Skoda ने Maruti से लेकर Honda तक की बढ़ई टेंशन, इस दिन लॉन्च करने जा रही अपनी नई कार
जापान ने दुनिया की पहली डुअल मोड व्हीकल को पेश किया है। यह बस की तरह नजर आने वाली गाड़ी सड़कों और रेल ट्रैक दोनों पर दौड़ाई जा सकती है। 25 दिसंबर को शनिवार को यह रेलबस दुनिया के सामने पेश की गयी है। ये एक मिनीबस के साइज की है, जब ये बस सड़कों पर दौड़ेंगी तो रबर के टायर इस्तेमाल करेगी। वहीं रेलवे ट्रैक पर ये बस स्टील व्हील्स पर रन करेगी।
इसका ऐसे स्थानों पर इस्तेमाल किया जा सकता है जहां की सड़क अच्छी नहीं है और जहां याताय़ात के लिए सीमित साधन मौजूद हैं। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा तक की है। हालांकि यह स्पीड सिर्फ ऑनरोड है, जबकि पटरियों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
यह भी पढ़ें- अचानक बढ़ी Maruti Suzuki की इस कार की मांग- 26KM से ज्यादा का देती है माइलेज
इसका संचालन करने वाली Asa Coast रेलवे कंपनी के प्रमुख ने कहा कि इसका इस्तेमाल आसान है, इसमें व्यवस्थाओं में कोई बड़े चेंजेस नहीं करने पड़ते. इस बस में एक बार में 21 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं। डुअल मोड वाली यह बस दोनों तरह के टायर से लैस है। इसमें रबर वाले टायर भी मौजूद है और रेल के पहिये भी मौजूद है। ड्राइवर जरूरत के मुताबिक, कोई भी मोड ऑन कर सकता है। यह डीजल ईंधन से संचालित होती है।