Reliance Jio और Google ने अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन जिसे कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है वो अब लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। अब इस फोन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इस फोन को ग्राहको तीन तरह से बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आ रहा है ऐसा 5G Smartphone, जो सिर्फ इतने रुपए में देगा 50MP
JioPhone Next स्मार्टफोन दिवाली के दिन यानी आज लॉन्च होगा और आज से ही यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह प्रगति ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर काम करेगा, जिसे खासतौर से जियोफोन के लिए ऑप्टीमाइज किया गया है। इसमें कई कस्टमाइज फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ऑनस्क्रीन ट्रांसलेटिंग टेक्स्ट फीचर्स है, जो 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं।
JioPhone Next की कीमत 6499 रुपये है पर इसे मात्र 1999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। बाकी की राशि को किस्तों में चुकाना होगा, जिसमें टैरिफ प्लान को भी शामिल किया गया है। किस्त और प्लान की कीमत 300 रुपये से शुरु होती है, यानी की 300 रू में स्मार्टफोन के साथ महीने का रिचार्ज भी। बस ग्राहक को करीब 2 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी। इस फोन की बुकिंग तीन तरह से की जा सकती है।
जीयो का यह सस्ता फोन बुक करने के लिए jio.com/NEXT लिंक पर जा कर I am Interested ऑप्शन पर क्लिक करें। जहां पर यूजर्स से कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसमें नाम और पोन नंबर आदि देना होगा। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जहां से मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा।
यह भी पढ़ें- JioPhone Next की बुकिंग शुरू, देखिए कहां और कितने में कर सकते हैं बुक
इसके अलावा वॉट्सऐप से भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन में 7018270182 नंबर को सेव करें और उस पर हाई लिखकर भेजें। फिर चैटिंग पर कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसके बाद जियोफोन बुक कर सकते हैं। इन दोनों तरीकों के अलावा तिसरा तरीका जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर से जाकर JioPhone Next स्मार्टफोन की बुकिंग की जा सकती है।