Hindi News

indianarrative

इस SUV कार की बिक्री में जबरदस्त उछाल, देखिए इसकी खासियत और कीमत

ऐसा क्या खास है कि इस कार की अचानक बढ़ गई सेल

भारतीय बाजारों में इस वक्त कई दिग्गज वाहन कंपनियां हैं जिनकी जबरदस्त पैठ है। इन्हीं में से एक है दक्षिण कोरिया की किया (kia Motors) जिसने बहुत ही कम समय में देश में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने में कामयाब रही। कंपनी को आए अभी 2 साल एक महीना ही हुआ है लेकिन सिर्फ इतने ही सालों में कंपनी के कारों की जबरदस्क लोगों के बीच क्रेज है और अब सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें- इस देशी Electric SUV के पीछे दीवाने हुए लोग

किआ इंडिया ने ऐलान किया है कि है कि उसने सितंबर 2021 में 14,441 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV Kia Seltos की सितंबर में 9,583 यूनिट बिक्री हुई और ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही। बाकी कंपनी की Kia Sonet और Kia Carnival की सेल भी अच्छी रही। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि सेल्टोस इस महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है।

कंपनी ने पिछले महीने डीलरों को सोनेट की 4,454 यूनिट और कार्निवाल की 404 यूनिट बेची है। किआ इंडिया का कहना है कि उसे भारतीय बाजार में कदम रखे 25 महीने हो गए हैं और अब तक देश में उसके 3.3 लाख से ज्यादा वाहन बिक चुके हैं। हाल ही में किया सोनेट ने भी भारत में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है।

यह भी पढ़ें- Mahindra ने भारत में उतारी XUV700 के सभी वेरिएंट्स

किआ इंडिया के वाइ. प्रेसीडेंट हरदीप सिंह बराड़ ने अपने एक बयान में कहा है कि, हमारी टीम और पार्टनर्स के कड़े प्रयासों से हमारे मजबूत उत्पादों ने हमें लंबे समय तक ग्लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद देश में टॉप वाहन निर्माताओं में से एक के रूप में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखने में सक्षम बनाया है।