Hindi News

indianarrative

Kitchen Hacks: किचन में कीड़े मकोड़ो ने कर दिया है परेशान? अपनाएं यह टिप्स, चुटकियों में भागेंगे दूर

Kitchen Hacks: वैसे तो किचन को कीड़े-मकौड़ों से दूर रखने के लिए अक्सर लोग पेस्ट करवाती हैं। यह यकीनन किचन को पेस्ट फ्री बनाने का एक अच्छा आईडिया है। लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई टिप्स हैं, जिनकी मदद से किचन से पेस्ट को दूर रखा जा सकता है। बस जरूरत है कि आप थोड़ा समझदारी दिखाएं और छोटे-छोटे टिप्स का सहारा लें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स (Kitchen Hacks) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी किचन को पेस्ट फ्री बना सकते हैं-

बचे हुए खाने को करें बाहर

अगर खाने के बाद पेपर बैग्स, एल्युमिनियम फॉयल या कार्डबोर्ड बॉक्स में आप बचा हुआ खाना ऐसे ही छोड़ देत हैं, तो यकीन मानिए कि आप अपनी किचन से कभी भी पेस्ट से छुटकारा नहीं पा सकेंगे। इसलिए कभी भी किचन में बचा हुआ खाना काउंटरटॉप पर ऐसे ही ना छोड़ें। अगर आप उसे नहीं खाने वाली हैं तो आप उसे बाहर कर दें। वहीं अगर आप बाद में इसे मील में शामिल करने वाले हैं तो उसे बाउल में डालकर लिड लगाएं और उसे फ्रिज में रखें। इसी तरह, किसी भी समय मिठाई का डिब्बा खत्म हो जाता है तो बस इसे कूड़ेदान में फेंक दें और फर्श को साफ करना याद रखें। इस तरह आप किचन काउंटरटॉप से पेस्ट को दूर रख सकते हैं।

बेकिंग सोडा का प्रयोग

बेकिंग सोडा न केवल खाना पकाने के लिए बल्कि रसोई के कीड़ों से तुरंत छुटकारा पाने के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प के रूप में काम कर सकता है। इसके इस्तेमाल से खाने में लगे कीड़े आसानी से कूड़ेदान से बाहर निकल जाएंगे। इसके अलावा किचन की अलमारी में मौजूद कीड़े भी कुछ ही समय में भाग जाएंगे। किचन के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये बातें-

इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी को अच्छे से गर्म कर लें।

– पानी गर्म करने के बाद इसमें दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें।
– अब इस मिश्रण को पूरे किचन में फैलाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
20 मिनट बाद इसे ताजे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम तीन से चार बार करें। इससे किचन में कभी भी कीड़े नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें; Kitchen Hacks: चमकने लगेंगे किचन में रखे स्टील के बर्तन, बस रखें इन बातों का ध्यान