Hindi News

indianarrative

Cleaning Tips: अदरक का महज 1 टुकड़ा मिनटों में कर डालेगा घर की सफाई

Easy home Cleaning Tips

Cleaning Tips: घर की सफाई करने के लिए बाजार में ढेर सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन, इसके अलावा आप घर में मौजूद चीजों से भी साफ-सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा और आपका काम भी हो जाएगा। तो बिना वक्त गवाए आज हम आपको अदरक के कमाल के बारे में बताने वाले हैं। दरअसल घर की सफाई में 1 अदरक (Ginger) का टुकड़ा आपकी बहुत मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

वॉश बेसिन की करें सफाई

-वॉश बेसिन को साफ करने के लिए आप अदरक (Ginger) का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अदरक की मदद से एक लिक्विड तैयार करना है। लिक्विड बनाने के लिए सबसे पहले अदरक को सुखाकर उसका पाउडर तैयार कर लें। इसके बाद 1 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और अदरक का पाउडर मिलाकर लिक्विड तैयार करें। अदरक और बेकिंग सोडा में मौजूद तत्व पूरे वॉश बेसिन को चमका देंगे।

चिपचिपाहट से पाए छुटकारा

चिपचिपाहट को हटाने के लिए भी अदरक (Ginger) एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए आप पानी में अदरक का पाउडर और सिरका मिलाकर स्प्रे तैयार कर लें। अब इस स्प्रे की मदद से टेबल-चेयर या घर के किसी भी हिस्से में लगे जिद्दी दागों को हटाएं।

ये भी पढ़े: किचन के चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

भगाएं कीड़े-मकोड़े
घर में रोजाना सफाई करने के बाद भी कही ना कही से कीड़े-मकोड़े आ ही जाते हैं। ऐसे में आप अदरक (Ginger) की स्ट्रांग महक की मदद लेकर कीड़ों को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अदरक का रस निकालकर उसे पानी में मिलाना है। अब इस तैयार लिक्विड को स्प्रे बोतल में डाल दें और कीड़े-मकोड़ों के साथ-साथ छिपकली आदि भगाने के लिए भी इस्तेमाल करें।

कीटाणुओं से बचाएगी अदरक

बता दें, अदरक (Ginger) आपको बैक्टीरिया और कीटाणुओं से भी बचा सकती है। यही वजह है कि गेहूं स्टोर करते समय अदरक का एक टुकड़ा गेहूं के बीच में डालने की सलाह दी जाती है। तो इन टिप्स को अपनाकर आप अपने घर की सफाई कर सकते हैं।