Hindi News

indianarrative

किचन के चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

clean greasy exhaust fan

किचन (Kitchen) में खाना बनाते हुए रोजाना तेल और अन्य चिकनी चीजों का उपयोग होता है। ऐसे में गर्मी के समय गर्मी और भाप को किचन से बाहर निकालने के लिए लोग एग्जॉस्ट फैन का उपयोग करते हैं। दरअसल, किचन से निकलने वाली भाप और चिकनाई की वजह से ये एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fans) गंदा हो जाता है और चिकनाई जमा हो जाती है। इसी कारण बहुत बार ऐसा होता है जब ये खराब हो जाता है। एग्जॉस्ट फैन को साफ करना एक बड़ा टास्क होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे किचन हैक्स बताएंगे, जिसकी मदद से एग्जॉस्ट फैन आसानी से साफ हो सकता है।

बेकिंग सोडा और नींबू

किचन के एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का प्रयोग कर सकते हैं। इससे फैन के ब्लेड और मोटर अच्छी तरह साफ हो जाएगी। इसके लिए आप एक कटोरी गर्म पानी में 1 चम्मच नींबू रस और बेकिंग सोडा डाल लें। अब एक कपड़े की मदद से इसे फैन के ब्लेड और जाली पर लगाएं। ध्यान रहे कि ब्लेड को हल्के हाथ से साफ करें। थोड़ी देर बाद एक साफ कपड़े से इसे पोंछ लें। आपका फैन बिल्कुल चमक जाएगा।

ये भी पढ़े: Rechargeable LED Bulb: बत्ती गुल होने पर जलेंगे ये बल्ब, जान लें कीमत

ईनो और नींबू रस

यदि आपका आपका एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fans) गंदगी की वजह से जाम हो गया है, तो इसको साफ करने के लिए ईनो और नींबू का इस्तेमाल बेहतर होगा। इसके लिए एक कटोरी गर्म पानी में ईनो और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को फैन पर हल्के हाथ से रगड़ें। अब इसे साफ कपड़े से पोंछ लें। ये बिलकुल साफ हो जायेगा।

नींबू और नमक

किचन के गंदे फैन को साफ करने के लिए नींबू और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच नमक और 1 नींबू का रस मिला लें। अब इसे गर्म पानी में मिला लें और इससे ब्लैड को साफ करें।