Hindi News

indianarrative

Mahindra की बेस्ट सेलिंग कार का न्यू वर्जन, कंपनी ने कहा SUV की बिग डैडी है- लुक देखते ही हो जाएंगे फिदा

नई Scorpio का लुक देखकर हो जाएंगे फिदा

इस वक्त देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों की बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। लेकिन, इस में देशी कंपनियां इन विदेशी कंपनियों की लगातार टेंशन बढ़ा रही हैं। खासकर टाटा और महिंद्रा दोनों ने ही कई विदेशी कंपनियों की भारत में टेशंन बढ़ा दी है। क्योंकि, इन दिनों ये दोनों कंपनियों एक से बढ़कर एक वाहनों को पेश कर रही हैं जिसपर देशवासियों का खूब दिल भा रहा है। चाहे हैचबैक कार हो या फिर, सेडान या SUV हर किसी की अपनी-अपनी डिमांड है। अब महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार का नया वर्जन पेश करने जा रही है जिसे देखते ही आप फिदा हो जाएंगे।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, महिंद्रा नेक्स्ट जनरेशन स्कॉर्पियो की जो, जल्दी ही लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने नई स्कॉर्पियो (कोडनेम Z101) का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। जिसमें इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है। नई स्कॉर्पियो को कंपनी जून में लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा नई जनरेशन स्कॉर्पियो को SUV का बिग डैडी बता रही है।

नए लुक के मुताबकि, इसके फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है। इसमें सी-शेप के एलईडी डीआरएल, डुअल-टोन अलॉय व्हील, डुअल-बीम एलईडी हेडलाइट्स और क्रोम इंसर्ट दिया गया है। इस नई एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉडी, रूफ-माउंटेड स्पीकर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक सनरूफ भी दिया गया है। इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन होंगे। कीमत हो लेकर कहा जा रहा है। इसकी शुरूआत 10लाख से हो सकती है।

बता दें कि, नई स्कॉर्पियो को 6- या 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो स्टिंग या महिंद्रा स्कॉर्पियन नाम से बाजार में लाया जा सकता है। महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री जारी रखने का फैसला लिया है। इस SUV कार को न सिर्फ शहरों बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी खूब पसंद किया जाता है।