इस वक्त घरेलू मार्केट में SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक अपनी SUV कारें लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में स्कोडा ने अपनी नई चमचमाती हुई और अधुनिक सुविधाओं से लैस स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस मिड-साइद एसयूवी के टॉप-एंड स्टाइल ऑटोमैटिक वेरिएंट को अपडेट किया है और इसके साथ ही इसके कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है।
कुशाक के टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट में अब 6 एयरबैग (पहले की पेशकश के साथ दिए गए 2 एयरबैग के विपरीत) साथ ही एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) सहित कुछ एक्स्ट्रा सेफ्टी टेक्नोलॉजी शामिल किया गया है। कंपनी ने 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI ऑटोमैटिक स्टाइल दोनों वेरिएंट में ये नए सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इन नए फीचर्स के साथ ही इनकी कीमतों में इजाफा किया गया है।
दोनों वेरिएंट की कीमतें 40,000 रुपए बढ़ा दी गई हैं। 1.0-लीटर टीएसआई एटी (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत अब 16.20 लाख रुपए हो गई है और रेंज-टॉपिंग स्टाइल 1.5-लीटर टीएसआई डीएसजी की कीमत 18 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है। कंपनी ने यह बदलाव ग्राहकों के रिएक्शन के बाद दिया है। इसमें पहले दो एयरबैग दिए गए थे और साथ ही टीपीएमएस नहीं दिया गया था।
कार की लुक और डिजाइन
नई स्कोडा कुशाक का लुक काफी बोल्ड और मॉडर्न है। इसके चौड़े ग्रिल में बहुत शानदार दोहरे स्लैट्स लगे हैं, फ्रेम और स्लैट्स, दोनों लीड क्रिस्टल से बने हैं। दो- भागों में बंटे एलईडी हेडलाइट्स की बनावट पूरी तरह क्रिस्ट की है। ग्लास एलिमेंट्स एलईडी डिप्ड बीम, एलईडी हाई बीम और एल-आकार का एलईडी मॉड्यूल है, साथ ही एलईडी फॉग लाइट्स भी लगाए गए हैं।
स्कोडा कुशाक का फीचर्स
नई कुशाक एसयूवी में काफी बड़ा और स्पेसियस केबिन मिलने वाला है, जिसमें एक 10-इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बहुत कुछ मिलता है। सेंट्रल एसी वेंट टचस्क्रीन के नीचे दी गई हैं, जिसके नीचे फेदर-टच एचवीएसी कंट्रोल मौजूद हैं। इसके साथ ही एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 6-स्पीकर और एक 50w सबवूफर, इंटरनल मेमोरी स्टोरेज, वायरलेस स्मार्टलिंक, एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट और माय स्कोडा कनेक्ट एप जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
इतनी होगी कीमत
नई 2021 स्कोडा कुशाक को पांच कलर ऑप्शन- कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज, टॉर्नेडो रेड में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये रखी गई है।