अगर आपके पास मारुति सुजुकी की कार है तो आपके लिए कंपनी जोरदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत हाइड्रोस्टैटिक लॉक यानी इंजन में पानी घुसने या फिर मिलावटी ईंधन उपयोग में लाने की वजह से इंजन बंद या सीज हो जाना शामिल है। कंपनी ने ग्राहकों के हित में सोचते हुए इसके लिए एक खास कवर प्लान पेश किया है। मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है और इसका नेटवर्क कहीं भी कम नहीं है, ऐसे में कोस्टल एरिया यानी समुद्र तट पर रहने वाले लोगों के इस पैकेज से बहुत सहूलियत होने वाली है।
मारुति सुजुकी ग्राहकों को खरीद का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए सेल्स और आफ्टर सेल्स सर्विस मजबूत बनाने की दिशा में ये पैकेज पेश किया है। ये कस्टमर सर्विस पैकेज कार के इंजन में पानी भर जाने और मिलावटी पेट्रोल-डीजल इस्तेमाल करने की वजह से इंजन सीज होने के नुकसान को कवर करता है। जिन लोगों का घर समुद्र तट के पास है और जिनके इलाकों में मिलावटी ईंधन मिलता है उन्हें इस पैकेज का बड़ा फायदा होगा, क्योंकि बाढ़ के चलते लोगों के वाहनों को बहुत नुकसान होता है और ये पैकेज उनके लिए बड़ी राहत बनेगा।
मारुति सुजुकी की सर्विस के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पार्थो बनर्जी ने कहा कि भारी जनभराव और मिलावटी ईंधन के चलते कारों के इंजन खराब होने की घटनाओं में पिछले कुछ साल से बड़ा इजाफा देखा जा रहा है। पार्थे ने आगे बताया कि अब घबराने की जरूरत नहीं है, हम ग्राहकों की कारों का ध्यान रखेंगे। ग्राहकों को इस पैकेज के लिए मामूली रकम चुकानी होगी। उदाहरण के तौर पर बता दें कि वैगनआर और ऑल्टो जैसी कारों का इंजन ठीक करवाने के लिए ग्राहकों को सिर्फ 500 रुपये देने होंगे।