मारुति सुजुकी की 'जिप्सी' जल्द ही भारत में दोबारा लॉन्च हो सकती है। इसे नए नाम 'जिम्नी' से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने से पहले जिम्नी का लुक लीक गया। उसे मुंबई की सड़कों पर बिना किसी स्टिकर के देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस एसयूवी में पांच दरवाजे है। कंपनी ने इस एसयूवी को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के एक आला अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को इस बात की जानकारी दी है कि भारत में जिम्नी की एंट्री को लेकर विचार किया जा रहा है और ग्राहकों से इस एसयूवी के बारे में प्रतिक्रियाएं ली जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- तालिबान का 'भस्मासुर' रूप देख घबराया इमरान खान, चारों तरफ से घिरा पाकिस्तान
फिलहाल कंपनी इस नई एसयूवी को लेकर भारतीय ग्राहकों के रिस्पॉन्स का अंकलन कर रही है और इसके बाद इसे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। एसयूवी का 5 दरवाजों वाला मॉडल 3-डोर जिम्नी के मुकाबले 300 मिमी लंबा है और ये मॉडल 4-मीटर से कम लंबाई के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने के प्लान के तहत कंपनी नए नाम से जिप्सी को देश में पेश करने वाली है। नई जिम्नी के साथ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है।
ये वही इंजन है जो विटारा ब्रेजा, सिआज, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसी कारों के साथ भी दिया जा रहा है। ये इंजन 102 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है। नई जिम्नी 4 मीटर से छोटी होने के बावजूद कम एक्साइज वाली श्रेणी में नहीं आएगी जिसकी वजह इसका दमदार इंजन है। अब तक कार का लेफ्ट-हैंड ड्राइव मॉडल भारत में बनाया जा रहा है और कंपनी जल्द ही इसका राइड-हैंड ड्राइव वर्जन भी भारत में बनाने वाली है। एसयूपी 4-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आएगी और इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी धाकड़ कारों के साथ होने वाला है।