Hindi News

indianarrative

ग्लोबल मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है Suzuki की नई S-Cross- पहले से भी बेहतर है डिजाइन

ग्लोबल मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है Suzuki की नई S-Cross

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई यानी 2022सुजुकी एस क्रॉस (New Suzuki S-Cross ) को ग्लोबली पेश कर दिया है। नई एस-क्रॉस भारतीय बाजार में पुरानी मॉडल के मुकाबले काफी बोल्ड है और कई सारे बदलाव किए गए हैं। सुजुकी ने इस बार इसके डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया है।

यह भी पढ़ें- EV वाहन बनाने वाली कंपनियों की Hyundai ने बढ़ाई चिंता

नई Suzuki S-Cross बाहरी तौर पर काफी ज्यादा स्टाइलिश दिखती है। कार को पूरी तरह से रिवाइज्ड डिजाइन दिया गया है। फ्रंट ग्रिल XL6की तरह ही दिखता है। बोल्ड मेश के साथ ग्लॉसी फिनिश कार में विजुअल अपील जोड़ता है। हेडलैम्प्स कई एलईडी लैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आते हैं। रिवाइज्ड हेडलैम्प भी एक मोटी क्रोम पट्टी के साथ जुड़े हुए हैं।

बोनट को भी एक रिवाइज्ड टच दिया गया है। इसमें बड़े एयर इंटेक, बड़े करीने से लगाए गए फॉग लैंप हैं। साइड प्रोफाइल पर भी कंपनी ने खास ध्यान रखा है। इसमें स्पोर्टी ब्लैक अलॉ व्हील, लोअर प्रोफाइल पर ब्लैक क्लैडिंग, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMS दिया दया है। नई टेललाइट्स दी गई है जिसमें इलईटी यूनिट्स दिए गए हैं। इसकी लंबाई 4,300मिमी, चौड़ाई 1,785मिमी और ऊंचाई 1,585मिमी है. क्रॉसओवर 2,600मिमी व्हीलबेस और 430-लीटर की बूट स्टोरेज कैपेसिटी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो खरीदें ये सस्ती CNG कार

सेफ्टी के तौर पर कंपनी ने खास ध्यान रखा है। दरअसल, इन दिनों कंपनी की कई कारें सेफ्टी के मामले में क्रैश टेस्ट में फेल हो गई हैं इसलिए, लगता है कंपनी ने इसपर खास ध्यान रखा है। इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, स्टॉप एंड गो के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया गया है।