आज सोमवार का दिन है और सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। मान्यता है कि भगवान शिव जिससे भी प्रसन्न होते है, उसकी झोली खुशियों से भर देते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन कुछ विशेष उपायों से भी भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है। इन उपायों को करने से घर में सुख-शांति के अलावा समृद्धि आने की भी मान्यता है। कहा जाता है कि इन उपायों को अपनाने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। चलिए आपको बताते है कि सोमवार को क्या करें और क्या न करें-
ये कार्य करें
सिर पर भस्म का तिलक लगाएं।
सोमवार को निवेश करना अच्छा माना गया है।
यदि आप सोना, चांदी या शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोमवार को चुनें।
दक्षिण, पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
इस दिन गृह निर्माण का शुभारंभ कर सकते हैं।
शपथ ग्रहण, राज्याभिषेक या नौकरी ज्वॉइन करने के लिए शुभ दिन।
कृषि कार्य या लेखन कार्य का शुभारंभ करना उचित है।
दूध और घी का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
सोमवार के दिन किसी साधना की शुरुआत करना चाहिए।
न करें ये कार्य
इस दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय में यात्रा नहीं कर सकते।
किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान में न दें।
इस दिन शक्कर का त्याग कर दें।
चन्द्रमा कष्ट दे रहा हो तो रात को दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रखकर सो जाएं और सुबह पीपल के पेड़ में डाल दें।
मानसिक, शारीरिक या आर्थिक कष्ट हो तो कुलदेवता की पूजा करें।