Hindi News

indianarrative

सिर्फ एक लाख लगाने पर मिले 9 लाख रुपए, यहां महज 6 महीने में मालामाल हुए निवेशक

courtesy google

कम समय में अमीर होने का सबसे आसान तरीका होता हैं शेयर मार्किट, शेयर बाजार में निवेश करने से तगड़ा फायदा मिलता हैं। इस कड़ी में एक पेनी शेयर रत्तन इंडिया एंटरप्राइजेज ने पिछले छह महीने में करीब 9 गुना बढ़त कर निवेशकों को मालामाल बना दिया।

जानकारी के मुताबिक, रत्तन इंडिया एंटरप्राइजेज के शेयरों ने पिछले छह महीने में करीब 800% का रिटर्न दिया है। इस शेयर की कीमत इस साल 30 अप्रैल को 4.95  रुपये थी। 4 अक्टूबर को ये 44.60 रुपये पर बंद हुआ। अगर इस शेयर में किसी ने छह महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए है तो उसका निवेश 9 लाख रुपये से ज्यादा हो गया हैं। वहीं, बीएसई सेंसेक्स ने सिर्फ 19.57% का रिटर्न दिया है। 

Sarkari Naukri: 10वीं से लेकर बीटेक पास वालों के लिए यहां निकली जबरदस्त नौकरी, लाखों में होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन


पिछले एक साल की बात करें तो-

रत्तन इंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर ने एक साल में करीब 689% का रिटर्न दिया है।

जनवरी 2021 से ही यह शेयर अब तक करीब 556% की तेजी पर है।

4 अक्टूबर को बीएसई पर इस शेयर का मार्केट कैप बढ़कर 6,164.92 करोड़ रुपये हो चुका था।

 

Aryan Khan News: Shah Rukh Khan ने  Anushka Sharma से फोन पर बताया Aryan Khan की रेव पार्टी का सच! देखें रिपोर्ट

आपको बता दें कि रत्तन इंडिया ग्रुप थर्मल पावर, रीन्यूएबल एनर्जी, कंज्यूमर फाइनेंस आदि व्यापार में है। इसके जैसे कारोबार करने वाली अडानी ट्रांसमिशन ने पिछले छह महीने में 57% और एनटीपीसी ने 30% का रिटर्न दिया है। हाल में रत्तन इंडिया ने अपनी सब्सिडियरी NeoSky इंडिया के माध्यम से ड्रोन कारोबार शुरू किया है. यानी इस कंपनी का जबरदस्त परफॉरमेंस रहा है। इस शेयर में निवेश करते समय आपको थोड़ा सतर्क भी रहना चाहिए, क्योंकि कंपनी का रिकॉर्ड इसके शेयरों में हो रहे जबरदस्त प्रदर्शन से मेल नहीं खाता।