देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों की बीच इन दिनों जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। लेकिन, इस में देशी कंपनियां इन विदेशी कंपनियों की लगातार टेंशन बढ़ा रही हैं। खासकर टाटा और महिंद्रा दोनों ने ही कई विदेशी कंपनियों की भारत में टेशंन बढ़ा दी है। क्योंकि, इन दिनों ये दोनों कंपनियों एक से बढ़कर एक वाहनों को पेश कर रही हैं जिसपर देशवासियों का खूब दिल भा रहा है। चाहे हैचबैक कार हो या फिर, सेडान या SUV हर किसी की अपनी-अपनी डिमांड है। अब महिंद्रा New Generation Mahindra Scorpio ला रही है जिसका इतंजार खत्म हो गया है। कंपनी ने खुलासा किया है कि, कब इसे मार्केट में उतारा जाएगा।
कंपनी की माने तो, नई SUV घरेलू बाजार में 27 जून 2022 को लॉन्च होगी। कंपनी नई SUV को स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) नाम से लॉन्च करने वाली है और दिलचस्प ये है कि इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री भी स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) नाम से जारी रखी जाएगी। कंपनी ने बताया है कि, युवा और टेक सैवी यानी तकनीक पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए इसे तैयार किया गया है जो फुल साइज SUV चलाना पसंद करते हैं। इसके साथ ही ये भी बताया है कि, नई स्कॉर्पियो को बोल्ड डिजाइन और कमांडिंग ड्राइविंग पोजिशन के साथ पेश किया जाएगा।
बता दें कि, कंपनी ने 2022 स्कॉर्पियो का टीजर जारी करते हुए उसे बिग डैडी ऑफ SUV टैगलाइन दी है। इस नई स्कॉर्पियों में कई सरे नए और एडवांस्ड फीसर्च देखने को मिलने वाले हैं। महिंद्रा एंड महिंद्र में ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने बताया कि, स्कॉर्पियो महिंद्रा के लिए एक लैंडमार्क मॉडल है जिसने इस कैटेगिरी की पहचान बनाई है और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ये एक आइकॉनिक ब्रांड बन गई है। बिल्कुल नई स्कॉर्पियो एन एक बार फिर SUV सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बनाएगी। नई स्कॉर्पियो के जरिए ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट और बेहतरीन अनुभव मुहैया कराने का हमारा ध्येय भी पूरा होता है।
नई स्कॉर्पियो के एक्सटीरियर को देखर लगता है कि, कंपनी ने बेहद ही लंग्जरी दिया है। इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।