Hindi News

indianarrative

महंगे Petrol से मिलेगा छुटकारा, लॉन्च से पहले ही Toyota ने कहा नई कार देगी जबर्दस्त माइलेज

Toyota ने कहा नई कार देगी जबर्दस्त माइलेज

भारतीय वाहन मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियों का दबदबा है। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन एक दूसरे को टक्कर देते हुए ग्राहकों को अपनी नई कारों से लुभाती रहती हैं। कंपनियां लगातार अपने कारों को अपग्रेड कर ग्राहकों में पकड़ मजबूत बनाने के कोशिश करती हैं। इस बीच तेल के बढ़ते दामों को देखते हुए अब ग्राहक बहुत ही सोच समझ कर वाहनों को खरीदतें हैं। ग्राहकों की नजर ज्यादा माइलेज देने वाली कारों पर ज्यादा रहती है। इस वक्त टोयोटा अपनी एक नई कार लाने जा रही है जिसमें जबरदस्त माइलेज मिलेगा।

टोयोटा की नई Glanza (Toyota Glanza 2022) का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं। इस कार को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कंपनी भारत में इसे 15मार्ट को लॉन्च करने जा रही है। इस अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है और ग्राहक इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर 11हजार रुपये देकर प्री-बुक कर सकते हैं।

कंपनी ग्राहकों के लिए एक के एक बाद इस कार से जुड़े फीचर्ज का टीजर के जरिए खुलासा कर रही है और अब कंपनी ने एक और टीजर जारी किया है। जिसमें ग्लांजा के फ्यूल इफीशिएंसी को हाइलाइट किया गया है। जारी किए गए टीजर के अनुसार ग्लांजा 22.9 kmpl का माइलेज देती है।

ग्लांजा के इंजर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 113Nm टॉर्क और 89bhp की पावर जेनरेट करता है। कार 5-स्पीड ऑटोमैटिक और एक AMT यूनिट ट्रांसमिशन के साथ आएगी। इसके साथ ही इसमें नया मल्टी-फंक्शनल लेदर रैप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग वील देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी ऑफर करने वाली है। डैशबोर्ड भी नया है और इसमें सेंटर कंसोल में हॉरिजॉन्टल AC वेंट्स दिए गए हैं। डैशबोर्ड में कंपनी नया 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देने वाली है, जो ऐपल कार प्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो, नैविगेशन और वॉइस कमांड फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा। सेफ्टी के तौर पर कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स लगा रही है।