Hindi News

indianarrative

OLA का जबरदस्त दीवाली ऑफर, खरीदने के बाद पसंद न आएं तो करें वापस, सिर्फ 2,999 रु की किश्त पर ले जाएं घर

COURTESY GOOGLE

अगर आप ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेस्ट राइड लेना चाहते हैं तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला हैं। दरअसल, ओला इस दीवाली लोगों के लिए खास मौका लेकर आ रही हैं। कंपनी अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस-1 और एस-1 प्रो की बुकिंग और टेस्ट राइड शुरु करने जा रही हैं। ओला ने ऐलान किया कि दीवाली के बाद 10 नवंबर से ग्राहक एस-1 और एस-1 प्रो की टेस्ट राइड ले सकते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग का दूसरा फेज दीवाली से पहले 1 नवंबर 2021 को शुरू कर रही है। अगर आपको स्‍कूटर खरीदने के बाद रंग पसंद ना आए तो आप वापस कर कोई दूसरी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने पहनी ऐसी ड्रेस… दिखने लगे बॉडी के अंदरूनी पार्ट, जरा संभलकर देखें ये तस्वीरें

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर ऑप्शंस में ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है, जबकि एस1 प्रो वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का एस1 वेरिएंट फुल चार्ज पर 121 किमी दूरी तय कर सकता है। वहीं, एस1 प्रो फुल चार्ज पर 181 किमी तक जा सकता है। ओला एस1 मॉडल 3.6 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है। वहीं, एस1 प्रो सिर्फ 3 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-  काबुल में जन्में कादर खान कब्रिस्तान में करते थे डायलॉग की प्रैक्टिस, एक्टिंग से बॉलीवुड में जमाई थी अपनी धाक  

ओला एस1 प्रो की बैटरी क्षमता 3.97kWh है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6.30 घंटे लगते हैं। कंपनी का दावा है कि एस-1 प्रो की बैटरी को 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। आधी चार्ज बैटरी के साथ यह 75 किमी की दूरी तक जा सकता है। एस1 स्कूटर 2,999 रुपये की समान मासिक किस्त पर उपलब्ध होगी। एस1 प्रो के लिए ईएमआई 3,199 रुपये से शुरू होगी। एचडीएफसी बैंक ओला और ओला इलेक्ट्रिक ऐप पर प्री-अप्रूव्ड लोन देगा। फाइनेंस की जरूरत नहीं है तो एस1 के लिए 20,000 रुपये एडवांस पेमेंट करनी होगी। ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के लिए 25000 रुपये की एडवांस पेमेंट करनी होगी।